Ducati ने लॉन्च की 10 लाख की बाइक, तस्वीरें देख आप भी हो जाएंगे `फिदा`
लग्जरी कार और बाइक निर्माता कंपनी डुकाटी (Ducati) ने अपनी BS6 Scrambler मॉडल की दो बाइक Scrambler Nightshift और Scrambler Desert Sled को भारत में लॉन्च कर दिया है. इन बाइक्स का लुक और फीचर्स इतने ज्यादा अट्रैक्टिव हैं कि आपका भी खरीदने का मन कर जाएगा. आइए विस्तार से जानते हैं बाइक की कीमत और फीचर्स के बारे में...
स्पोक व्हील देंगे शानदार बैलेंस
डुकाटी ने इन बाइक्स के फ्रंट में पिरेली स्कोरपियन™ रैली एसटीआर 120/70 R19 टायर और रीयर में पिरेली स्कोरपियन™ रैली एसटीआर 170/60 R17 टायर दिया है, जो ऑफ रोड और लंबे सफर में शानदार बैलेंस बनाते हैं.
पावरफुल इंजन से लैस
इंजन की बात करें तो डुकाटी ने इन बाइक्स में 803 CC L-twin two-valve इंजन दिया है, जो 8,250 rpm पर 73 HP का पावर देता है. जबकि 5,750 rpm पर मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है. ये बाइक राइडिंग में जबरदस्त पावर का एक्सपीरियंस कराती है.
6-स्पीड गियरबॉक्स जैसे फीचर्स
डुकाटी ने दोनों बाइक्स (Scrambler Nightshift और Scrambler Desert Sled) को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है. इसमें मल्टी प्लेट क्लच का सपोर्ट भी दिया गया है जो हाइड्रोलिक कंट्रोल के साथ चलता है.
LED लाइट और फ्लैट सीट है खास
वहीं, लाइटिंग की बात करें तो दोनों की बाइक्स के फ्रंट और रियर में LED लाइट दी गई हैं, जो लेट नाइट राइड का एक अलग ही एक्सपीरियंस देंगी. इसके अलावा स्क्रैम्बलर नाइटशफ्ट में कैफे रेसर-स्टाइल फ्लैट सीट दी गई है, जो राइडर और यात्री दोनों के लिए आरामदायक है.
Ducati बाइक की कीमत
डुकाटी ने Scrambler Nightshift की एक्स शोरूम कीमत 9,80,000 रुपये रखी है. जबकि Desert Sled की कीमत 10,89,000 तय की गई है. यह कीमत दिल्ली स्थित शोरूम से खरीदारी के अनुसार है. कंपनी ने इस बाइक की बुकिंग भी सोमवार से शुरू कर दी है.
इस तरह करा सकेंगे बुकिंग
भारत में Ducati की कुल 9 डीलरशिप हैं, जहां से आप इस बाइक के लिए बुकिंग करा सकते हैं. ये डीलरशिप दिल्ली-NCR, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, हैदराबाद, बेंगलुरु, कोच्चि, कोलकाता और चेन्नई में हैं.