Rajasthan News: प्रदेश में एक तरफ जहां परिवहन विभाग सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सड़क सुरक्षा माह संचालित कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ जिन अनफिट वाहनों के सड़कों पर चलने की वजह से हादसे ज्यादा होते हैं. ऐसे अनफिट वाहनों को फिटनेस प्रमाण पत्र जारी करने वाले फिटनेस केन्द्रों पर सख्ती नहीं बरती जा रही है. क्यों हो रहा है ऐसा, पढ़िए, जी मीडिया की यह खास रिपोर्ट
Trending Photos
Rajasthan News: सितंबर 2023 में पाली के एक फिटनेस सेंटर से मात्र 298 वाहनों के फिटनेस प्रमाण पत्र बनाए गए थे, लेकिन जब सितंबर 2024 माह आया, तो फिटनेस जारी वाले वाहनों की संख्या 1078 हो गई. आखिर कैसे एक फिटनेस सेंटर पर करीब 4 गुना अधिक वाहन बढ़ सकते हैं. यह करिश्मा परिवहन विभाग के नए नियम एनीव्हेयर फिटनेस सिस्टम के साइड इफेक्ट के रूप में देखा जा रहा है. इसी तरह जोधपुर के एक फिटनेस सेंटर से दिसंबर 2023 में मात्र 235 वाहनों की फिटनेस बनाई गई थी, लेकिन दिसंबर 2024 में यह संख्या बढ़कर 628 हो गई. ऐसा केवल इक्का-दुक्का फिटनेस केंद्रों पर नहीं, बल्कि दर्जनों फिटनेस केन्द्रों पर हो रहा है.
रोचक यह है कि साल भर पहले जहां इन फिटनेस केन्द्रों पर केवल उन्हीं जिले के वाहनों की फिटनेस होती थी, तो फिटनेस वाले वाहनों की संख्या काफी कम थी. लेकिन 14 फरवरी 2024 को एनीव्हेयर सिस्टम लागू होने के बाद दूसरे जिलों से विदाउट वाहन जांच के मामले बढ़े हैं. इसी वजह से एक साथ इन केंद्रों पर फिटनेस की संख्या 2 से 4 गुना तक बढ़ गई है.
आखिर कैसे 4 गुना तक बढ़ गए वाहन ?
पार्श्वनाथ फिटनेस सेंटर, बाड़मेर
- नवंबर 2023 में 544 वाहन, वहीं नवंबर 2024 में कर दिए 554 वाहन
- दिसंबर 2023 में 762 वाहन, दिसंबर 2024 में कर दिए 967 वाहन
श्री बालाजी फिटनेस सेंटर, पाली
- सितंबर 2023 में 298 वाहन, सितंबर 2024 में हो गए 1078 वाहन
- अक्टूबर 2023 में 771 वाहन, अक्टूबर 2024 में हो गए 939 वाहन
- नवंबर 2023 में 589 वाहन, नवंबर 2024 में हो गए 713 वाहन
- 23 नवंबर को यह फिटनेस सेंटर हुआ निलंबित
- यानी मात्र 22 दिनों में कर दी गई 713 वाहनों की फिटनेस
प्रेक्षा फिटनेस सेंटर जोधपुर
- नवंबर 2023 में 195, नवंबर 2024 में कर दिए 417 वाहन
- दिसंबर 2023 में 235, दिसंबर 2024 में कर दिए 628 वाहन
श्री महालक्ष्मी फिटनेस सेंटर, अजमेर
- अक्टूबर 2023 में 586, अक्टूबर 2024 में कर दिए 634 वाहन
- नवंबर 2023 में 543, नवंबर 2024 में हो गए 687 वाहन
- दिसंबर 2023 में 759, दिसंबर 2024 में हो गए 876 वाहन
उदयपुर फिटनेस सेंटर, उदयपुर
- अक्टूबर 2023 में 499 वाहन, अक्टूबर 2024 में कर दिए 547 वाहन
- नवंबर 2023 में 390 वाहन, नवंबर 2024 में कर दिए 426 वाहन
- दिसंबर 2023 में 445 वाहन, दिसंबर 2024 में कर दिए 602 वाहन
परिवहन विभाग ने अगस्त से नवंबर के बीच टोंक फिटनेस सेंटर, टोंक, जालौर फिटनेस सेंटर, जालौर और नंदन फिटनेस सेंटर अजमेर को भी निलंबित किया था. इन फिटनेस केंद्रों के बारे में भी परिवहन विभाग को शिकायतें मिली थी कि इन पर पिछले साल के मुकाबले 3 से 4 गुना तक अधिक फिटनेस प्रमाण पत्र बनाए जा रहे थे. ऐसे में विभाग ने इन फिटनेस केन्द्रों को 3 माह से लेकर 6 माह तक के लिए निलंबित किया है. सड़क सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि फिटनेस सेंटर से यदि अनफिट वाहनों के प्रमाण पत्र बनने पर रोक लग जाए, तो दुर्घटनाएं काफी हद तक रोकी जा सकती हैं. देखना होगा कि क्या परिवहन विभाग गलत साबित हो रहे एनीव्हेयर फिटनेस सिस्टम के अपने फरवरी 2024 के निर्णय को वापस ले सकेगा ?
रिपोर्टर- काशीराम चौधरी
ये भी पढ़ें- बिधूड़ी के बयान पर भड़के गहलोत, बोले- महिला सम्मान की बात करते हैं, लेकिन...
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!