Darbhanga Train News: दरभंगा जंक्शन पर वाशिंग पिट की कमी के चलते संभव है कि वंदे भारत और राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन तो मिल जाए पर 2 पुरानी ट्रेनें छिन भी सकती हैं.
Trending Photos
Darbhanga Train News: मिथिलांचल का सबसे बड़ा शहर दरभंगा जंक्शन से अब वंदे भारत और राजधानी एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनों को संचालन होने वाला है. बताया जा रहा है कि इसकी तैयारी अंतिम चरण में है और जल्द ही यहां के लोगों को इन प्रीमियम ट्रेनों की सवारी करने का लुत्फ उठाने का मौका मिल सकता है. बोर्ड के स्तर पर इन ट्रेनों के परिचालन की तारीख जल्द घोषित किए जाने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि वंदे भारत जहां दरभंगा से आनंद विहार के लिए चलाई जा सकती है तो राजधानी एक्सप्रेस दरभंगा से जालंधर सिटी के लिए यात्रा कराएगी. अगर ऐसा होता है तो नए साल में दरभंगा और आसपास के इलाके के लोगों के लिए यह सबसे बड़ी सौगात होगी. यह भी बता दें कि पिछले काफी समय से दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर इसके लिए प्रयासरत थे.
READ ALSO: राधा! प्यार में ज़रा संभलना... हां, बड़े धोखे हैं...बड़े धोखे हैं इस राह में
दरभंगा से दिल्ली के लिए रोजाना अभी कम से कम 4 ट्रेनें चलती हैं फिर भी दो महीने आगे तक का टिकट नहीं मिल पाता है. दिल्ली रूट के अलावा अन्य रूटों पर भी टिकटों का यही हाल है. ऐसे में इन दो ट्रेनों के संचालन होने से दरभंगा और आसपास के इलाके के लोगों को थोड़ी सहूलियत हासिल हो सकती है.
वंदे भारत और राजधानी एक्सप्रेस तो दरभंगा से संचालित हो सकती हैं लेकिन इन दोनों ट्रेनों का किराया नॉर्मल ट्रेनों की अपेक्षा अधिक है. इस वजह से सामान्य व्यक्ति के लिए इन ट्रेनों में सफर करना मुश्किल हो सकता है. ऐसे में कुछ यात्रियों को आनंददायक सफर के लिए जेब थोड़ी ज्यादा ढीली करनी पड़ सकती है. हालांकि सफर की गुणवत्ता, कम स्टॉपेज और तेज रफ्तार से उन यात्रियों का पैसा वसूल हो सकता है और समय की भी बचत हो सकती है.
READ ALSO: झारखंड के कौशलेंद्र ने KBC में जीते 12.5 लाख रुपये, साइबर फ्रॉड समझकर किया था इनकार
बताया जा रहा है कि भारतीय रेलवे पहले से ही दरभंगा जंक्शन से इन दोनों ट्रेनों के संचालन के लिए तैयार है, लेकिन वाशिंग पिट की कमी से थोड़ी बाधा हो रही है. ट्रेनों की संख्या के अनुपात में वाशिंग पिट की संख्या कम है. अगर वाशिंग पिट का जुगाड़ नहीं हो पाया तो संभव है कि इन दो ट्रेनों के चक्कर में दरभंगा जंक्शन से पुरानी 2 ट्रेनें छिन जाए.