Share Market: HDFC Bank ने दी बड़ी खुशखबरी, हुआ इतना बड़ा फायदा, हुई बल्ले-बल्ले

HDFC Bank: भारत के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के ऋणदाता एचडीएफसी बैंक की शुद्ध ब्याज आय या मुख्य आय दिसंबर तिमाही के दौरान सात वर्षों में अपनी सर्वश्रेष्ठ गति से बढ़ी है.

हिमांशु कोठारी Jan 14, 2023, 18:29 PM IST
1/5

HDFC Bank Result: एचडीएफसी बैंक को लेकर एक खुशखबरी सामने आई है. दरअसल, एचडीएफसी बैंक ने अपने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है और बैंक ने शानदार तिमाही नतीजे पेश किए हैं. भारत के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के ऋणदाता एचडीएफसी बैंक की शुद्ध ब्याज आय या मुख्य आय दिसंबर तिमाही के दौरान सात वर्षों में अपनी सर्वश्रेष्ठ गति से बढ़ी है.

2/5

देश में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसका एकल शुद्ध लाभ 18.5 प्रतिशत बढ़कर 12,259.5 करोड़ रुपये रहा. बैंक ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 10,342.2 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.

3/5

एचडीएफसी बैंक ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एकल आधार पर उसकी कुल आय बढ़कर 51,207.61 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 40,651.60 करोड़ रुपये थी.

4/5

बैंक की सकल गैर-निष्पादित संपत्ति (एनपीए) 30 दिसंबर, 2022 तक सकल अग्रिमों के मुकाबले 1.23 प्रतिशत पर स्थिर थी. शुद्ध एनपीए 0.33 प्रतिशत रहा, जो दिसंबर 2021 के अंत में 0.37 प्रतिशत था.

5/5

इसी तरह 31 दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही के लिए वित्तीय प्रावधान और आकस्मिकताएं 2,806.4 करोड़ रुपये थीं. एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 2,994 करोड़ रुपये था. बैंक ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी शुद्ध ब्याज आय 24.6 प्रतिशत बढ़कर 22,987.8 करोड़ रुपये हो गई.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link