Maruti की ये कारें पाकिस्तान में भी है जबर्दस्त पॉपुलर, लेकिन कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

Most Selling Cars In Pakistan: भारत में सबसे ज्यादा मारुति की कारें बिकती हैं, इसमें भी Alto, Swift सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कारें हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि पाकिस्तान में भी ये कारें उतनी ही पॉपुलर हैं. ज्यादातर कारें जो भारत में पसंद की जाती हैं, पाकिस्तान में भी उनकी अच्छी बिक्री होती है. हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी ही वो 5 कारें जो पाकिस्तान में सबसे ज्यादा बिकती हैं और भारत में भी उनकी उतना ही क्रेज है.

1/5

Suzuki Bolan (Omni)

भारत में हर साल करीब 45 लाख कारें बिकती हैं, जबकि पाकिस्तान में सिर्फ 2 लाख कारों की ही बिक्री होती है. दरअसल, पाकिस्तान की मजबूरी ये है कि पाकिस्तान की अपनी कोई ऑटो कंपनी नहीं है, इसलिए सारी कारें इंपोर्ट करता है. भारत में मारुति सुजुकी की जो कार Omni के नाम से बिकती है, वो पाकिस्तान में Suzuki Bolan के नाम से बिकती है. पाकिस्तान में इस कार को मिनीबस के तौर पर चलाया जाता है. भारत में ये 5.4 लाख के करीब मिलती है, लेकिन पाकिस्तान में इसकी कीमत 11.34 पाकिस्तानी रुपये है. 

 

2/5

Suzuki Alto

भारत में मारुति सुजुकी Alto जितनी पसंद की जाती है, पाकिस्तान में भी उतनी ही पॉपुलर है, हालांकि पाकिस्तान में ये 660 सीसी के इंजन के साथ आती है और लुक्स में भी बिल्कुल अलग है. मारुति सुजुकी Alto पाकिस्तान की बेस्ट सेलिंग कारों में आती है. ये 5 स्पीड मैनुअल और AMT ऑप्शन के साथ मिलती है. पाकिस्तान में इसकी कीमत 11.98 - 16.33 लाख पाकिस्तानी रुपये हैं. भारत में इसकी कीमत करीब आधी है. भारत में ये 6-7 लाख के करीब मिलती है. 

3/5

Suzuki Cultus (Celerio)

मारुति की Celerio को पाकिस्तान में प्रीमियम हैचबैक के तौर पर बेचा जाता है, लेकिन वहां पर इसका नाम Suzuki Cultus है. ये कार पाकिस्तान के युवाओं को काफी पंसद है. 1 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ इसे लाया गया है, इसमें 5 स्पीड मैनुअल और AMT दोनों ही ऑप्शन मिलते हैं. पाकिस्तान में इसकी कीमत 17.8 - 21.30 लाख पाकिस्तानी रुपये है. भारत में इसकी कीमत  8.45 - 10 लाख रुपये के बीच है. 

4/5

Suzuki Swift

जिस तरह से भारत में मारुति Swift सभी वर्ग के लोग पसंद करते हैं, वैसे ही पाकिस्तान में भी ये काफी शानदार कार माना जाती है. हालांकि पाकिस्तान में अभी फर्स्ट जेनरेशन  Swift की चलती है, नई वाली नहीं बिकती है. पाकिस्तान में बिकने वाली  Swift का डिजाइन इंजन वगैरह बिल्कुल वही है जो भारत में बिकने वाली  Swift का है. पाकिस्तान में  Swift की कीमत 20.30 - 22.10 लाख पाकिस्तान रुपये है. 

 

5/5

Honda City

सुजुकी के अलावा होंडा की कारें भी पाकिस्तान में पॉपुलर हैं. Honda City को पाकिस्तान में काफी पसंद किया जाता है. पाकिस्तान में Honda City का तीसरा मॉडल चल रहा है, लेकिन भारत में इसकी पांचवीं जेनरेशन लॉन्च हो चुकी है. पाकिस्तान में इस कार की कीमत 24.5-28.6 लाख पाकिस्तान रुपये है. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link