क्या 1 नवंबर से बैंक, सेविंग अकाउंट में जमा नकद, निकासी के लिए बढ़ाने जा रहे चार्ज?
वहीं इसके अलावा जनधन खातों से पैसा निकालने पर लगने वाले चार्ज की भी खबर वायरल हो रही है. हालांकि सरकार ने इन सभी दावों के लिए अपना जवाब आम जनता को दे दिया है.
नई दिल्लीः क्या 1 नवंबर से बैंक सेविंग अकाउंट में जमा नकद व निकासी पर चार्ज बढ़ाने जा रहे हैं? यदि आपका उत्तर इस सवाल के लिए हां है तो आप पूरी तरह से गलत हैं. वहीं इसके अलावा जनधन खातों से पैसा निकालने पर लगने वाले चार्ज की भी खबर वायरल हो रही है. हालांकि सरकार ने इन सभी दावों के लिए अपना जवाब आम जनता को दे दिया है.
ये खबर तेजी से हुई थी वायरल
कुछ मीडिया रिपोर्ट में ये खबर चली थी कि बैंक सेविंग अकाउंट में नकद जमा या फिर निकासी पर चार्ज लगाने जा रहे हैं. इसी तरह से बैंक ऑफ बड़ौदा से इसकी शुरुआत होने जा रही है और कई अन्य बैंक भी ऐसा शुरू करने की तैयारी में हैं. वहीं इसके अलावा जनधन खातों में प्रत्येक नकद निकासी पर 100 रुपये का चार्ज लगेगा.
जनधन खातों पर नहीं लगेगा किसी तरह का चार्ज
पीआईबी की ओर से किए गए फैक्ट चैक में बताया गया है कि जनधन खातों की मुफ्त बैंकिंग सेवाओं के लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा. सभी बैंक RBI के दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन पालन कर रहे हैं. जनधन खातों पर चार्ज लगाने को लेकर कोई निर्देश जारी नहीं किया गया हैं.
बैंक ऑफ बड़ौदा ने नहीं बढ़ाया है जमा, निकासी पर चार्ज
पीआईबी ने अपने फैक्ट चैक में कहा है कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने उसको सूचित किया है कि किसी भी तरह के बचत खाते में नकद जमा व नकद निकासी पर किसी तरह के चार्ज नहीं बढ़ाया गया है. 1 नवंबर से इनके शुल्क में किसी तरह की कोई बढ़ोतरी नहीं होगी.
इसी तरह पीआईबी ने अपने फैक्ट चैक में पाया है कि कुछ सार्वजनिक बैंकों द्वारा भी बचत खातों पर चार्ज बढ़ाने की खबर पूरी तरह से फर्जी है. आरबीआई ने किसी भी बैंक को चार्ज बढ़ाने की किसी तरह की कोई मंजूरी अपनी तरफ से नहीं दी है. तो फिर नवंबर महीने में आप निश्चिंत रहिए क्योंकि बैंकों में किसी भी तरह के बचत खाते पर कोई चार्ज नहीं बढ़ने या फिर नया चार्ज लगने जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः अटक सकते हैं PF से जुड़े कई काम, अगर पास में नहीं है UAN
Video-