PM Kisan 12th Installment Update: पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे करोड़ों किसानों के लिए अच्छी खबर है. सरकार इस नवरात्रि में किसानों के अकाउंट में 12वीं किस्त का पैसा भेज सकती है. बताया जा रहा है कि नवरात्रि के शुरुआत में ही अकाउंट में 2000 रुपये आ जाएंगे. इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से यह खास योजना चलाई जाती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी महीने आ सकते हैं किस्त के पैसे


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सितंबर के महीने में ही किसानों की पीएम सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त मिल जाएगी. 30 सितंबर तक ये पैसा डायरेक्ट किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो सकता है. इससे पहले आप पीएम किसान किस्त का स्टेट्स चेक कर लें. इससे पता चल जाएगा कि आपके अकाउंट में 2000 रुपये आएंगे या नहीं.


किस्त मिलने में क्यों हो रही देरी?


आपको बता दें कि सरकार ने पीएम किसान योजना में कई गड़बड़ियां पाईं. इन्हें रोकने के लिए सरकार ने e-KYC अनिवार्य कर दिया. किसानों से ई-केवाईसी अपडेट कराने की आखिरी डेट 31 अगस्त रखी गई. लेकिन किसानों की e-KYC पूरी नहीं हुई, इसलिए इसे आगे बढ़ा दिया गया. इस वजह से किसानों को 12वीं किस्त का पैसा मिलने में देरी हो रही है.


तुरंत कराएं ई-केवाईसी 


पीएम किसान योजना का लाभ उठाने के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य है. ई-केवाईसी की ये डेडलाइन खत्म हो चुकी है. लेकिन इसके बाद भी अभी भी ई-केवाईसी की सुविधा जारी है. अगर आपने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है, तो आपकी किस्त का पैसा फंस सकता है. इसलिए आज ही पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर जाकर अपनी ई-केवाईसी पूरी कर लें.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर