कर्नाटक सरकार ने 21 एमओयू पर साइन क‍िये, 46375 करोड़ रुपये का होने की उम्मीद
Advertisement
trendingNow12523165

कर्नाटक सरकार ने 21 एमओयू पर साइन क‍िये, 46375 करोड़ रुपये का होने की उम्मीद

Karnataka Govt MoU: मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन दिन के सम्मेलन का विषय ‘सामग्री और विनिर्माण में परिवर्तनकारी प्रौद्योगिकियां’ रखा गया है. यह तेजी से विकसित हो रहे व‍िश्‍व की जटिलताओं से निपटने के लिए अग्रणी समाधान लागू करने की अहम जरूरत पर जोर देता है.

कर्नाटक सरकार ने 21 एमओयू पर साइन क‍िये, 46375 करोड़ रुपये का होने की उम्मीद

Karnataka Govt: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा कि पिछले साल उनकी सरकार के सत्ता में आने के बाद से राज्य ने अलग-अलग संगठनों के साथ 21 (एमओयू पर साइन करके फाइनेंश‍ियल ग्रोथ को प्राथमिकता दी है. उन्होंने कहा कि इससे 46,375 करोड़ रुपये का निवेश आने और 27,170 नए रोजगार पैदा होने की उम्मीद है. भारतीय धातु संस्थान (IIM) की 78वीं सालाना तकनीकी बैठक के उद्घाटन के मौके पर उन्होंने कहा कि बेंगलुरु प्रौद्योगिकी और औद्योगिक प्रगति का प्रतीक है.

भविष्य को आकार देने के लिए विशेषज्ञ एक साथ आए

उन्होंने कहा, 'हम इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम की मेजबानी कर रहे हैं, जिसमें धातुओं और सामग्रियों के भविष्य को आकार देने के लिए समर्पित 1,700 से ज्‍यादा विशेषज्ञ एक साथ आए हैं.' मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन दिन के सम्मेलन का विषय ‘सामग्री और विनिर्माण में परिवर्तनकारी प्रौद्योगिकियां’ रखा गया है. यह तेजी से विकसित हो रहे विश्व की जटिलताओं से निपटने के लिए अग्रणी समाधान को लागू करने की महत्वपूर्ण आवश्यकता को रेखांकित करता है.

उन्होंने कहा, 'सामग्री और विनिर्माण क्षेत्र आर्थिक वृद्धि और राष्ट्रीय मजबूती के स्तंभ हैं. उनका प्रभाव उद्योग से परे, हमारी सामूहिक प्रगति के हर क्षेत्र को छूता है.' सिद्धरमैया ने कहा, 'हरित भविष्य के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के तहत कर्नाटक धातु और सामग्री निर्माण समेत विभिन्न उद्योगों में हरित प्रौद्योगिकियों को अपनाने को प्राथमिकता दे रहा है. इससे ग्‍लोबल लेवल पर प्रतिस्पर्धात्मकता बनाए रखते हुए पर्यावरण अनुकूल व्यवहार को आगे बढ़ाने में मदद मिलती है.' उन्होंने कहा कि कार्बन उत्सर्जन में कटौती को कर्नाटक का समर्पण भारत के जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने के समग्र लक्ष्यों के अनुरूप है. (इनपुट भाषा) 

Trending news