PM Crop Insurance Scheme: पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि (PM Kisan Samman Nidhi) की 12वीं क‍िस्‍त क‍िसानों के खाते में ट्रांसफर हो चुकी है. अब देशभर के 10 करोड़ से ज्‍यादा क‍िसानों को पीएम क‍िसान की 13वीं क‍िस्‍त का इंतजार है. क‍िस्‍त की यह रकम द‍िसंबर से मार्च के बीच क‍िसानों के खाते में आनी है. लेक‍िन इससे पहले ही पंजाब सरकार ने क‍िसानों के ल‍िए बड़ा फैसला क‍िया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पांच प्रत‍िशत से ज्‍यादा नहीं होता था नुकसान
ताजा अपडेट के अनुसार पंजाब सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) को मंजूरी दे दी है. पंजाब के किसान भी दूसरे राज्‍यों की तरह फसल बर्बाद होने पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठा सकते हैं. जानकारों का कहना है कि पहले पंजाब में फसल का नुकसान पांच प्रत‍िशत से ज्‍यादा नहीं थी. लेकिन प‍िछले दो साल में कपास और धान में फसल नुकसान बढ़कर 15 प्रत‍िशत तक पहुंच गया है.


फसल बीमा योजना को देनी पड़ी मंजूरी
ऐसे में पंजाब सरकार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को मंजूरी देनी पड़ी. कृष‍ि व‍िभाग से जुड़े अध‍िकार‍ियों के अनुसार पिछले दो साल में कपास की खेती को व्हाइटफ्लाई के हमले से नुकसान हुआ है.  राज्य सरकार ने इसकी भरपाई के ल‍िए 700 करोड़ रुपये खर्च क‍िए.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर