Union Cabinet Meeting: केंद्र सरकार (Central Government) ने दिवाली से पहले किसानों के लिए खजाना खोल दिया है. सरकार की तरफ से किसानों की इनकम को बढ़ाने के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. आर्थिक मदद से लेकर देशभर के किसानों को कई तरह की सब्सिडी का फायदा मिल रहा है. आज पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली बैठक (PM Modi) में केंद्रीय मंत्रीमंडल ने पोषक तत्व आधारित सब्सिडी की दरों को मंजूरी दे दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कैबिनेट बैठक में रबी सीजन 2023-24 (01.10.2023 से 31.03.2024 तक) के लिए फॉस्फेटिक पर पोषक तत्व आधारित सब्सिडी (NBS) की दरें तय कर दी गई हैं. प्रेस रिलीज के मुताबिक, आगामी रबी सीजन 2023-24 में एनबीएस पर 22,303 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है.


अनुराग ठाकुर ने दी जानकारी


सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इंटरनेशनल कीमतों में उछाल के बीच रबी सत्र के लिए पीएंडके उर्वरकों पर 22,303 करोड़ रुपये की सब्सिडी मंजूर की दे दी है.


किसानों को सस्ती दरों पर मिलेंगे फर्टिलाइजर्स


सरकार के इस फैसले से किसानों को काफी फायदा मिलेगा. किसानों को सस्ती कीमतों पर उर्वरक मिल जाएंगे. इन उर्वरकों की सुचारू उपलब्धता सुनिश्चित करने और रबी सीजन 2023-24 के लिए उर्वरकों पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी.


पुरानी कीमतों पर मिलता रहेगा DAP


केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि किसानों को रियायती, किफायती और उचित मूल्य पर उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी. साथ ही ग्लोबल लेवल पर कीमतों में बढ़ोतरी के बाद भी किसानों को डीएपी पुराने 1,350 रुपये प्रति बैग के मूल्य पर मिलता रहेगा. इसके अलावा एनपीके 1470 रुपये प्रति बैग की कीमत पर उपलब्ध होगा.


1 अक्टूबर 2023 से 31 मार्च 2024 तक रबी सीजन के लिए सब्सिडी इस प्रकार रहेगी- 
>> नाइट्रोजन के लिए यह 47.2 रुपये प्रति किलोग्राम
>> फास्फोरस 20.82 रुपये प्रति किलोग्राम
>> पोटाश सब्सिडी 2.38 रुपये प्रति किलोग्राम होगी
>> सल्फर सब्सिडी 1.89 रुपये प्रति किलोग्राम होगी


खबर अपडेट हो रही है...