नई दिल्ली: लॉकडाउन पर घिरे कंफ्यूजन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से तस्वीर साफ होने के बाद बुधवार को कारोबार में तेजी देखने को मिल रही है. सुबह बाजार खुलते ही कारोबार में तेजी नजर आने लगी है. बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 724 अंक की बढ़त के साथ 31,414 पर कारोबार कर रहा है. तेजी का माहौल दूसरे बाजारों में भी है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 232 अंक की तेजी के साथ 9,656 पर कारोबार कर रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत सबसे तेज वृद्धि वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बनेगा: IMF
उधर अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने अनुमान जाहिर किया है कि भारत इस साल कोरोनावायरस महामारी के कारण मंदी के बीच फंसी दुनिया में सबसे तेज वृद्धि करने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बनेगा. आईएमएफ ने हालांकि भारत की विकास दर घटाकर 1.9 प्रतिशत कर दिया है. आईएमएफ की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ द्वारा मंगलवार को जारी विश्व आर्थिक परिदृश्य (डब्ल्यूईओ) रिपोर्ट में उम्मीद जाहिर की गई है कि भारत अगले वित्त वर्ष में 7.4 प्रतिशत वृद्धि दर के साथ वापसी करेगा, जो जनवरी अपडेट में अनुमानित दर से अधिक है.