Rail Vikas Nigam Ltd: शेयर मार्केट (Stock Market) में कई स्टॉक्स ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. आज हम आपको रेलवे एक ऐसे शेयर के बारे में बताएंगे, जिसने निवेशकों के पैसे को दोगुना कर दिया है. IRCTC के बाद रेल विकास निगम के शेयर (Rail Vikas Nigam Ltd Share Price) बुलेट ट्रेन की स्पीड से दौड़ रहे हैं. इस पेनी स्टॉक ने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. साथ ही कंपनी का शेयर अपने रिकॉर्ड लेवल पर ट्रेड कर रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले 5 दिनों में 32 फीसदी बढ़ा स्टॉक
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन रेल विकास निगम के शेयर में 9.35 फीसदी की तेजी है. आज कंपनी के शेयर 6.85 रुपये की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं. वहीं, पिछले 5 दिनों में कंपनी के शेयर में 32.04 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. पिछले हफ्ते के कारोबारी सत्र में कंपनी का शेयर 19.45 रुपये बढ़ा है. 


6 महीने में 147.76 फीसदी बढ़ा शेयर
अगर एक महीने का चार्ट देखें तो कंपनी के शेयर में 97.17 फीसदी की यानी 39.50 रुपये की तेजी आई है. 28 अक्टूबर को कंपनी का शेयर 40.65 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, 6 महीने पहले की बात करें तो इस अवधि में शेयर की कीमतों में 147.76 फीसदी की तेजी आई है. 


YTD समय में कितना बढ़ा स्टॉक?
30 मई को शेयर की कीमत 32.35 रुपये के लेवल पर थी. वहीं, आज मार्केट में रेल विकास निगम का शेयर 80.20 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इस पूरे साल यानी 2022 में अबतक शेयर की कीमत में 127.05 फीसदी की तेजी रही है.  


52 हफ्ते के रिकॉर्ड लेवल पर शेयर
एक साल की अवधि में शेयर की कीमतों में 141.05 फीसदी और 5 सालों में 305.82 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस शेयर का 52 हफ्ते का रिकॉर्ड लेवल 80.60 रुपये है. वहीं, 52 हफ्ते का लो लेवल 29.00 रुपये है. 


(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं