First Cry IPO: आईपीओ लाने की तैयारी में ये कंपनी, Ratan Tata ने दिया झटका, बेचेंगे अपनी पूरी हिस्सेदारी!
First Cry IPO: रतन टाटा अब एक कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने का प्लान बना रहे हैं. खबर आ रही है कि रतन टाटा अब ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड के IPO में अपने सभी 77,900 शेयर बेचने पर विचार कर रहे हैं.
First Cry IPO: दिग्गज उद्योगपति और टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) ने बड़ा फैसला लिया है. रतन टाटा अब एक कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने का प्लान बना रहे हैं. खबर आ रही है कि रतन टाटा अब ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड के IPO में अपने सभी 77,900 शेयर बेचने पर विचार कर रहे हैं. ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड मां-बच्चों की देखभाल वाले प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी फर्स्टक्राई की मालिक है. रतन टाटा ने साल 2016 में शुरुआत में 66 लाख रुपये लगाकर कंपनी में निवेशक बन गए थे. उन्हें कंपनी के तरजीही शेयर आवंटित किए गए थे.
बेच सकते हैं पूरी हिस्सेदारी
बृहस्पतिवार को दाखिल डॉक्युमेंट के मुताबिक, TATA फर्स्टक्राई के अपने पूरे 77,900 शेयर यानी 0.02 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की पेशकश कर रहे हैं. डॉक्युमेंट के मुताबिक, पुणे स्थित कंपनी के आईपीओ में 1,816 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 5.44 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) लाई जाएगी.
शेयर बेचने वालों में कौन-कौन शामिल?
बिक्री पेशकश में शेयर बेचने वालों में महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), टीपीजी, न्यूक्वेस्ट एशिया, एसवीएफ फ्रॉग (केमैन) लिमिटेड, एप्रीकॉट इन्वेस्टमेंट्स, वैलेंट मॉरीशस, टीआईएमएफ, थिंक इंडिया अपॉर्चुनिटीज फंड, श्रोडर्स कैपिटल और पीआई अपॉर्चुनिटीज शामिल हैं.
एक महीने पहले सॉफ्टबैंक भी बेचे थे शेयर्स
इसके अलावा आपको बता दें सॉफ्टबैंक ने भी इस महीने की शुरुआत में मदर एंड चाइल्ड केयर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फर्स्टक्राई के शेयर्स बेचे हैं. कंपनी ने दो राउंड में 630 करोड़ रुपये (310 मिलियन डॉलर) के शेयर बेचे थे. जापानी ग्रुप ने फर्स्टक्राई में 900 मिलियन डॉलर (₹7,488 करोड़) की एंटरप्राइज वैल्यूएशन पर 400 मिलियन डॉलर (₹3,329 करोड़) का निवेश किया था.
कहां करेगी कंपनी IPO के फंड का इस्तेमाल?
ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड ने अपने आईपीओ के लिए सेबी के पास डॉक्युमेंट जमा किए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी करीब 1816 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयर जारी कर सकती है. कंपनी की तरफ से अभी आईपीओ का प्राइस बैंड तय नहीं किया गया है. फर्स्टक्राई IPO फंड का इस्तेमाल देश भर में मॉडर्न रिटेल स्टोर्स और वेयरहाउस बनाने के लिए करेगी. अप्रैल में कंपनी की वैल्यू 3 बिलियन डॉलर यानी 24,959 करोड़ रुपये थी.
इनपुट - भाषा एजेंसी