Ration Card Holder: राशन कार्ड (Ration Card Update) धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. केंद्र और राज्य सरकार (State Government) की ओर से गरीबों और राशन कार्डधारकों को फ्री राशन (Free Ration) समेत कई खास सुविधाएं दी जाती हैं. इस बार दिवाली पर राज्य सरकार ने राशन कार्ड रखने वाले लोगों के लिए बड़ा ऐलान किया है. अगर आप भी कार्डधारक हैं तो आपको खाने के पैकेट राज्य सरकार की ओर से दिए जाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

100 रुपये में मिलेगा खाने का पैकेट
आपको बता दें महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने मंगलवार को राज्य में राशन कार्डधारकों को आगामी दिवाली त्योहार के लिए 100 रुपये में किराने का सामान देने का फैसला किया. इस सौ रुपये के पैकेट में एक किलो रवा (सूजी), मूंगफली, खाद्य तेल और पीली दाल होगी.


विभाग ने दिया बयान
यह प्रस्ताव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा लाया गया था. मंत्रिमंडल के बयान में कहा गया है कि राज्य में ऐसे 1.70 करोड़ परिवार या सात करोड़ लोग हैं, जिनके पास राशन कार्ड की सुविधा है. वे राज्य द्वारा संचालित राशन की दुकानों से खाद्यान्न खरीदने के पात्र हैं.


नाश्ता और मिठाई बनाने में मिलेगी मदद
इसमें कहा गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के मुताबिक, देश की खुदरा मुद्रास्फीति दर सात फीसदी है. इस पृष्ठभूमि में राज्य सरकार के सब्सिडी दरों पर आवश्यक वस्तुओं की पेशकश करने के फैसले से आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को किराने के सामान के पैकेज का उपयोग करके दिवाली के लिए नाश्ता और मिठाई तैयार करने में मदद मिलेगी.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर