Reliance Capital Ltd: कर्ज में डूबी अन‍िल अंबानी की कंपनी रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) की बुधवार को र‍िज्‍यूलशन प्रोसेस (Resolution Process) के तहत नीलामी हुई. नीलामी प्रक्र‍िया के तहत अहमदाबाद स्थित टॉरेंट ग्रुप ने सबसे ऊंची बोली लगाई. सूत्रों ने दावा क‍िया क‍ि टॉरेंट ग्रुप ने अनिल अंबानी ग्रुप द्वारा स्थापित गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) के अधिग्रहण के लिए 8,640 करोड़ रुपये की बोली लगाई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कॉस्मिया पीरामल बोली प्रक्रिया से पहले ही बाहर हुआ
इसके बाद हिंदुजा ग्रुप ने दूसरी सबसे बड़ी बोली लगाई, जबकि ओकट्री ने नीलामी प्रक्र‍िया में ह‍िस्‍सा नहीं लिया. कॉस्मिया पीरामल गठजोड़ पहले ही बोली प्रक्रिया से बाहर हो गया था. सूत्रों ने बताया क‍ि लेंडर्स की समिति (COC) ने नीलामी के लिए 6,500 करोड़ रुपये की निचली मूल्य सीमा तय की थी. राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) के एक आदेश के अनुसार कर्जदाताओं को 31 जनवरी, 2023 तक रिलायंस कैपिटल की समाधान प्रक्रिया पूरी करनी है.


रिलायंस जनरल इंश्योरेंस ने मदद मांगी
इससे पहले अन‍िल अंबानी की एक और कंपनी रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी (Reliance General Insurance Company) ने कर्ज में डूबी मूल कंपनी रिलायंस कैपिटल लिमिटेड (RCL) से कारोबार बढ़ाने के लिए 600 करोड़ रुपये की पूंजी मांगी थी. सूत्रों ने बताया क‍ि कर्जदाताओं की समिति (COC) जल्द ही मीट‍िंग में पूंजी देने के आरजीआईसी (RGIC) के अनुरोध पर चर्चा करने पर व‍िचार कर रही है. र‍िलायंस कैप‍िटल इनसॉल्‍वेंसी और बैंकरप्सी कोड (ICB) के तहत समाधान प्रक्रिया से गुजर रही है. (इनपुट भाषा)


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं