मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. अपने शेयरधारकों को प्रत्येक एक शेयर के बदले एक बोनस शेयर जारी करेगी. कंपनी ने आठ (रिपीट आठ) साल बाद बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की है, इसके साथ ही कंपनी 13 रुपये प्रति शेयर लाभांश भी देगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने की घोषणा करते हुए कहा कि यह देश का सबसे बड़ा बोनस इश्यू होगा.


देश में निजी क्षेत्र की इस सबसे बड़ी कंपनी ने इससे पूर्व आठ साल पहले अपने ग्राहकों को बोनस शेयर दिया था.


इस साल 39 कंपनियों ने बोनस शेयर की घोषणा की है. इंडियन आयल कारपोरेशन (आईओस) ने पिछले महीने ही एक शेयर के बदले एक बोनस शेयर देने की घोषणा की है.