Resume में जरूर जोड़ें ये चीज, नौकरी मिलने के बढ़ेंगे चांस, जॉब देने वाला भी हो जाता है खुश
Job Update: नौकरी के लिए आपका पहला इंप्रेशन आपके रिज्यूम से ही पड़ता है. अगर आपका रिज्यूम अच्छा है तो इंटरव्यू और टेस्ट के लिए कॉल आ ही जाता है. हालांकि रिज्यूम में एक अहम चीज को काफी ज्यादा हाइलाइट करके दिखाने की जरूरत होती है. HR और मैनेजर उस चीज को काफी ध्यान से देखते हैं.
Resume Update: कई लोग पढ़ाई के बाद नौकरी की तलाश करते हैं या फिर लोग एक नौकरी से दूसरी नौकरी में भी स्विच करते हैं. ऐसे में नौकरी बदलते वक्त नियोक्ता उम्मीदवार का रिज्यूम भी देखता है. कई बार ऐसा देखने को मिला है कि HR उम्मीदवारों को रिज्यूम देखकर ही इंटरव्यू और टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट करते हैं. ऐसे में कहीं आपके रिज्यूम के कारण आप रिजेक्ट ना हो जाएं इसके लिए एक अहम बात को ध्यान में रखना काफी जरूरी है.
रिज्यूम
नौकरी के लिए आपका पहला इंप्रेशन आपके रिज्यूम से ही पड़ता है. अगर आपका रिज्यूम अच्छा है तो इंटरव्यू और टेस्ट के लिए कॉल आ ही जाता है. हालांकि रिज्यूम में एक अहम चीज को काफी ज्यादा हाइलाइट करके दिखाने की जरूरत होती है. HR और मैनेजर उस चीज को काफी ध्यान से देखते हैं.
नौकरी मिलने के बढ़ेंगे चांस
दरअसल, लोगों को अपने रिज्यूम में अपने एक्सपीरियंस को काफी हाइलाइट करना चाहिए. रिज्यूम में एक्सपीरियंस जोड़ते वक्त कुछ विशेष बातों को ध्यान में रखेंगो तो नौकरी मिलने के चांस बढ़ जाते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में...
एक्सपीरियंस बताते वक्त इनका रखें ध्यान
- शुरुआती जॉब एक्सपीरियंस को सबसे आखिर में रखें. इसके बाद के जॉब एक्सपीरियंस को इसके ऊपर रखें. वर्तमान जॉब एक्सपीरियंस को सबसे ऊपर रखें.
- जॉब एक्सपीरियंस बताते वक्त कंपनी का नाम, पद, ज्वॉइनिंग का महीना और साल, नौकरी छोड़ने का महीना और साल जरूर बताएं.
- साथ ही किसी कंपनी में आपका क्या जॉब रोल था उसके बारे में भी एक्सपीरियंस में बताएं.
- अगर आप फ्रेशर हैं और कोई भी एक्सपीरियंस नहीं है तो इंटर्नशिप की जानकारी दें या फिर कॉलेज में किए गए जरूरी कामों का वहां उल्लेख करें.
- कभी भी गलत जॉब एक्सपीरियंस, गलत तारीख आदि रिज्यूम में मेंशन न करें.
- रिज्यूम में उन सभी कंपनियों के बारे में बताएं जहां आपने काम किया है.
-अगर किसी कंपनी में आपका प्रमोशन हुआ है तो उसके बारे में भी रिज्यूम में जानकारी दें.
जरूर पढ़ें:
सिर्फ रजिस्ट्री कराने से नहीं बनते प्रॉपर्टी के मालिक, ये एक गलतफहमी अभी कर लें दूर | NSE ने निवेशकों को चेताया, यहां निवेश करने वाले हो जाएंगे 'कंगाल'; आज ही निकाल लें पैसा |