मुंबई : अस्थायी तौर पर बंद पड़ी एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज के निदेशक मंडल के सदस्य रॉबिन कमार्क ने 16 मई से कंपनी छोड़ दी है. वह निदेश मंडल में जेट एयरवेज की भागीदार एतिहाद की ओर से रखे गए थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब सिर्फ दो ही लोग निदेशक मंडल में बचे
कमार्क के इस्तीफे के बाद जेट एयरवेज के निदेशक मंडल में अब सिर्फ अशोक चावला और शरद शर्मा ही बचे हैं. उल्लेखनीय है कि धन की कमी के चलते कंपनी ने मध्य अप्रैल से परिचालन अस्थायी रूप से बंद कर दिया है.


एतिहाद ने 2013 में कंपनी में 24 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी और कंपनी के निदेशक मंडल में कमार्क के अलावा केविन नाइट को अपना नामित निदेशक नियुक्त किया था. कंपनी की 25 कर्ज पुनगर्ठन योजना के तहत 25 मार्च के बाद नाइट के साथ ही संस्थापक-चेयरमैन नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनीता गोयल को भी निदेशक मंडल से हटना पड़ा था