Sahara Refund Latest News: सहारा के करोड़ों न‍िवेशकों की र‍िफंड की उम्‍मीद उस समय जाग गई थी, जब सरकार की तरफ से इसमें कदम उठाया गया. लेक‍िन न‍िवेशकों का पैसा लोकसभा चुनाव से पहले म‍िलने की उम्‍मीद नहीं लग रही. प‍िछले द‍िनों राज्यसभा में सहकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने इससे जुड़ी जानकारी देते हुए बताया था क‍ि तीन करोड़ न‍िवेशकों की तरफ से करीब 80000 करोड़ रुपये का दावा पोर्टल पर पंजीकरण के जर‍िये क‍िया गया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सेबी के पास जमा 25000 करोड़ रुपये में से 5000 करोड़ रुपये निवेशकों को द‍िये गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

19999 रुपये तक का क्लेम करने की अनुमत‍ि


सहारा के निवेशकों का कुल 86,673 करोड़ रुपये फंसा हुआ है. बड़ी रकम के बकाया होने के चलते यह उम्‍मीद की जा रही है क‍ि निवेशकों को अभी र‍िफंड पाने के ल‍िए और इंतजार करना पड़ेगा. सहारा रिफंड पोर्टल पर जारी की गई जानकारी के अनुसार निवेशक 19999 रुपये तक का क्लेम कर सकते हैं. सहारा ग्रुप की सहकारी समितियों के वास्तविक सदस्यों की उनकी जमा राशि के भुगतान और शिकायतों का समाधान करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में सहकारिता मंत्रालय की तरफ से आवेदन क‍िया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने इस पर 5000 करोड़ रुपये सहारा-सेबी रिफंड अकाउंट से सीआरसीएस को ट्रांसफर करने का आदेश द‍िया था.


सहकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने 5000 करोड़ रुपये म‍िलने की जानकारी देते हुए कहा था क‍ि हमने 45 दिन में निवेशकों को पैसा वापस करने का प्रोसेस शुरू कर द‍िया है. हम निवेशकों का पैसा देने और ज्‍यादा धनराशि पाने के लिए फिर से अदालत में जाएंगे. सहारा ग्रुप के न‍िवेशकों के एक-एक पैसे को वापस क‍िया जाएगा. पोर्टल पर दी गई जानकारी में बताया गया क‍ि चार समितियों से जुड़े क्लेम एक ही अप्लीकेशन फार्म के जर‍िये से क‍िया जाएगा. पोर्टल के जर‍िये क‍िये गए ऑनलाइन दावे पर विचार क‍िया जाएगा. इसके अलावा क‍िसी भी समस्‍या के ल‍िए टोल फ्री नंबर 0522-6937100 / 0522-3108400 / 0522-6931000 / 080-69208210 पर संपर्क कर सकते हैं.


किसका कितना पैसा फंसा?
> 5000 रुपये से कम वाले न‍िवेशक : 1.13 करोड़
> 5000 से 10000 रुपये वाले न‍िवेशक : 65.48 लाख
> 10000 से 20000 रुपये वाले निवेशक : 69.74 लाख
> 30000 से 50000 रुपये तक के निवेशक : 19.56 लाख
> 50000 से एक लाख तक वाले निवेशक : 12.95 लाख
> एक लाख से ज्‍यादा जमा करने वाले निवेशक : 5.12 लाख