नई दिल्‍ली : सैमसंग (Samsung) ने दो डिस्‍प्‍ले वाला सैमसंग एसएम-जी 9298 (Samsung SM-G9298) फोन लॉन्‍च किया है. इस फोन को पिछले साल कंपनी ने चीन में ब्लैक कलर वेरिएंट में लॉन्‍च किया था. नए फोन में कंपनी ने कई शानदार फीचर्स दिए हैं. शायद आप सोच रहे हों कि दो डिस्‍प्‍ले वाला Samsung का यह फोन काम कैसे करेगा. जी हां कंपनी के मुताबिक इस फोन की एक डिस्‍प्‍ले अंदर की तरफ और दूसरी बाहर की तरफ है. फोन के अन्‍य फीचर्स जानने के लिए पढ़ें...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दक्षिण कोरियाई कंपनी ने इस फोन को पिछले साल चीन में डब्ल्यू 2017 (w2017) नाम से लॉन्‍च किया था, अब इसके अपग्रेड वर्जन सैमसंग एसएम-जी 9298 को लॉन्‍च किया गया है. नए फोन सैमसंग जी-9298 उर्फ लीडर 8 में पिछले साल लॉन्‍च किए गए डब्ल्यू2017 की तुलना में अधिक दमदार प्रोसेसर और बेहतर कैमरा दिया गया है.


डुअल-सिम वाले नए स्‍मार्टफोन में 4.2 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल्स) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है. इसमें एक क्वाड कोर स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर है जिसके दो कोर 2.15 गीगाहर्ट्ज पर और दूसरे दो 1.6 गीगाहर्ट्ज पर चलते हैं. सैमसंग एसएम-जी9298 में 4 जीबी रैम है. सैमसंग के एसएम-जी9298 में 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा है.


फोन में सेल्फी लेने के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। स्मार्टफोन में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी के अलावा, माइक्रो यूएसबबी, यूएसबी 2.0, ब्लूटूथ 4.1, एनएफसी, वाई-फाई ए/बी/जी/एन/एसी और जीपीएस जैसे फीचर हैं. फोन की 2300 एमएएच की बैटरी से 68 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम मिलने का दावा किया गया है.