छठ पूजा के बाद आज बैंक बंद हैं या खुले? घर से निकलने से पहले जान लें पूरी डिटेल
RBI Holiday Calendar: हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को देशभर में बैंकों का अवकाश रहता है और 9 को दूसरा शनिवार है. इसके अलावा चारों रविवार और क्षेत्रवार छुट्टियों के हिसाब से बैंक बंद रहते हैं.
Bank Holidays in November: दिवाली के बाद आस्था का छठ महापर्व संपन्न हो गया है. कुछ शहरों में छठ के मौके पर चार दिन का अवकाश रहा. लेकिन कुछ शहरों में इस बीच में बैंकों में कामकाज भी हुआ. आरबीआई (RBI) के कैलेंडर के अनुसार क्षेत्रवार यह तय किया जाता है कि कहां पर किस दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी. यही कारण है कि कुछ राज्यों में छठ पूजा के मौके पर 7 से 10 नवंबर, 2024 तक चार दिन लगातार बैंकों का अवकाश है. लेकिन कुछ शहरों 7 नवंबर का अवकाश होने के बाद 8 को बैंकों में कामकाज हुआ और आज 9 नवंबर है.
हर महीने के दूसरे व चौथे शनिवार का अवकाश
आपको बता दें 9 नवंबर 2024 को आरबीआई (RBI) के नियमानुसार बैंक बंद रहेंगे. दरअसल, हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को देशभर में बैंकों का अवकाश रहता है और 9 को दूसरा शनिवार है. इसके अलावा चारों रविवार और क्षेत्रवार छुट्टियों के हिसाब से बैंक बंद रहते हैं. छठ पूजा के अलावा नवंबर के महीने में ईगास-बगवाल और गुरु नानक जयंती जैसे आयोजनों के लिए बैंकों की छुट्टी तय है.
15 नवंबर को इन राज्यों में रहेगा अवकाश
15 नवंबर को गुरु नानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा और राहास पूर्णिमा के कारण कई राज्यों में बैंकों का अवकाश रहेगा. बैंकों का यह अवकाश महाराष्ट्र, मिजोरम, ओडिशा, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, हैदराबाद, उत्तराखंड, तेलंगाना, राजस्थान, अरुणाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, जम्मू, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, नई दिल्ली, झारखंड, छत्तीसगढ़, श्रीनगर और हिमाचल प्रदेश की ब्रांच में रहेगा. 12 नवंबर को बैंक उत्तराखंड में एगास-बागवाल फेस्टिवल है, इस कारण बैंक बंद रहेंगे.
डिजिटल बैंकिंग के जरिये करें अपने काम
18 नवंबर को कर्नाटक के सभी बैंक कनकदास जयंती के मौके पर बंद रहेंगे. इसके अलावा, 23 नवंबर को मेघालय में बैंक सेंग कुत्सनेम उत्सव के कारण बंद रहेंगे. बैंकों की छुट्टी के दौरान आप डिजिटल बैंकिंग के जरिये अपना काम कर सकते हैं. इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से आप किसी भी समय और किसी भी जगह से लेनदेन कर सकते हैं. इसके जरिये आप सार्वजनिक अवकाश होने या बैंक बंद होने के दौरान अपने काम कर सकते हैं.