नई दिल्ली: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने हाल ही में अपने कस्टमर्स के लिए नया नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें बेसिक बचत बैंक जमा खाता (SBI BSBD) के चार्जेस में बदलाव किए जाने की बात कही गई है. ये नए सर्विस चार्जेस 1 जुलाई 2021 से लागू हो जाएंगे, जो ATM से कैश विद्ड्रॉल करने, चेकबुक, मनी ट्रांसफर और दूसरे गैर-वित्तीय ट्रांजेक्शन पर लगेंगे.


4 कैश विद्ड्रॉल के बाद लगेगा चार्ज


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नए नियमों के मुताबिक, 4 बार मुफ्त कैश विद्ड्रॉल के बाद बैंक चार्ज लगाना शुरू कर देगा. ब्रांच और एटीएम दोनों पर ये चार्ज लिया जाएगा. सरल शब्दों में कहें तों, बैंक के BSBD खाताधारक को एक महीने में चार मुफ्त कैश विद्ड्रॉल से ज्यादा करने के लिए सर्विस चार्ज का भुगतान करना होगा. ग्राहकों को ब्रांच या एटीएम पर कैश निकाले पर 15 रुपये प्लस जीएसटी का भुगतान करना होगा.


ये भी पढ़ें:- आपके इन खर्च पर होती है इनकम टैक्स की नजर, भूलकर भी न करें छिपाने की कोशिश


चेक बुक पर पेज के हिसाब से देने होंगे पैसे


इसके अलावा खाताधारकों को एक वित्त वर्ष में सिर्फ 10 चेक लीव (Cheque Leave) मुफ्त दी जाएंगी. इसके बाद 10 लीफ की चेक बुक के लिए 40 रुपये चार्ज किए जाएंगे. साथ ही ग्राहक से जीएसटी भी लिया जाएगा. वहीं 25 लीफ की चेक बुक के लिए 75 रुपये व जीएसटी चार्ज किए जाएंगे. हालांकि इमरजेंसी चेक बुक के मामले 10 लीव के लिए 50 रुपये प्लस GTS का भुगतान करना होगा. लेकिन वरिष्ठ नागरिकों को चेकबुक पर नए सर्विस चार्जेस से छूट होगी. SBI और नॉन-एसबीआई ब्रांच पर BSBD खाताधारकों द्वारा गैर-वित्तीय ट्रांजैक्शन पर कोई चार्ज नहीं लगेगा.


ये भी पढ़ें:- सिर्फ तौलिया पहनकर बच्चों को पढ़ाया, सालों किया यौन उत्पीड़न!


BSBS अकाउंट होल्डर्स को मिलते हैं ये फायदे


बताते चलें कि SBI BSBD अकाउंट एक बेसिक बचत खाता है. इस पर कई सुविधाएं आसानी से प्राप्त होती हैं. कई सुविधाएं ग्राहकों को मुफ्त में मिलती हैं. इस खाता की अहम खासियत है कि यह किसी भी व्यक्ति के द्वारा खुलवाया जा सकता है. कोई भी व्यक्ति मान्य KYC दस्तावेज पेश कर इस अकाउंट को खुलवा सकता है. साथ ही इस अकाउंट में मिनिमम बैलेंस शून्य रखा जा सकता है. वहीं, अधिकतम राशि डिपॉजिट करने की कोई सीमा नहीं है. 


LIVE TV