मुंबई : भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) को अभी तक आईसीआईसीआई बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर पर आरोपों के बारे में बैंक से कोई जवाब नहीं मिला है. सेबी के चेयरमैन अजय त्यागी ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी दी. सेबी के अलावा सीबीआई सहित कई अन्य एजेंसियां कोचर और उनके परिवार से संबंधित मामले में गड़बड़ियों की जांच कर रही हैं. यह मामला वीडियोकॉन समूह और कुछ अन्य इकाइयों को कर्ज देने से संबंधित है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेबी के निदेशक मंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में त्यागी ने कहा, 'हमें अभी तक आईसीआईसीआई बैंक से जवाब नहीं मिला है.' जो मामले जांच के दायरे में हैं उनमें बैंक द्वारा 2012 को वीडियोकॉन समूह को दिया गया कर्ज और ऋण के पुनर्गठन में कोचर के परिवार के सदस्यों की भूमिका. कोचर और उनके परिवार के सदस्यों पर कुछ इकाइयों को दिए गए कर्ज में लेनदेन और हितों के टकराव का आरोप है.


आईसीआईसीआई बैंक ने सोमवार को घोषणा की थी कि इस मामले में बाहरी जांच पूरी होने तक चंदा कोचर अवकाश पर जा रही हैं. संदीप बख्शी को बैंक का मुख्य परिचालन अधिकारी नियुक्त किया गया है.