मुंबई : एशियाई बाजारों के कमजोर रुख और विदेशी कोषों की सतत निकासी के बीच निवेशकों की ओर से सौदों में कटौती किए जाने के चलते आज बंबई शेयर बाजार के सेंसक्स में करीब 64 अंक की गिरावट देखी गई।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसक्स 64.19 अंक यानी 0.25 प्रतिशत गिरकर 25915.41 अंक पर खुला है। इस गिरावट के पीछे अहम वजह धातु, एफएमसीजी, वाहन, आधारभूत संरचना, पूंजीगत सामान और बैंकिंग शेयरों का गिरना है। पिछले सात सत्रों के कारोबार में इसमें 718.22 अंक का नुकसान देखा गया है।


इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज 23.60 अंक यानी 0.29 प्रतिशत घटकर 7955.50 अंक पर खुला।