Shah Rukh Khan: शाहरुख खान इस समय बेटी सुहाना खान के साथ अपनी मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म 'द किंग' को लेकर खबरों में बने हुए हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो रणबीर कपूर के डेब्यू पर बात करते नजर आ रहे हैं. चलिए जानते हैं आखिर एक्टर कहा क्या?
Trending Photos
Shah Rukh Khan On Ranbir Kapoor Debut: बॉलीवुड से लेकर अपने फैंस के दिलों पर राज करने वाले सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी लाडली सुहाना खान के साथ अपनी मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म 'द किंग' को लेकर खबरों में बने हुए हैं, जिसका डायरेक्शन सुजॉय घोष कर रहे हैं. वहीं, उनके फैंस उनकी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और फिल्म के बारे में और ज्यादा जानकारी का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है.
इस वीडियो ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा, जिसमें शाहरुख एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रणबीर कपूर के डेब्यू पर बात करते नजर आ रहे हैं. हालांकि, उनका ये वीडियो सालों पुराना है, लेकिन इस समय रेडिट पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण भी बैठी नजर आ रही है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहरुख को कहते सुना जा सकता है कि आम तौर पर कॉम्पिटिशन किसी ऐसी चीज से होती है जो आपसे बड़ी हो.
SRK on Om Shaanti Om vs Saawariya.
byu/Acrobatic_Neck_5866 inBollyBlindsNGossip
जब शाहरुख ने कहा था- मेरी फिल्म बड़ी है
एक्टर कहते हैं, 'जब मैं सुबह उठता हूं और मुझे लगता है, पता नहीं ये सही है या गलत... मेरी फिल्म दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म है और क्योंकि मेरी फिल्म दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म है और मेरा यही मानना है. इसलिए मुझे नहीं लगता कि इससे बड़ी कोई फिल्म हो सकती है'. उन्होंने कहा, 'मेरा कोई कॉम्पिटिटर नहीं है और मैं ये पूरी ईमानदारी से कहता हूं. मैं घमंडी या अहंकारी नहीं दिखना चाहता या लोगों को ये नहीं लगना चाहिए कि मैं 'सांवरिया' (रणबीर कपूरी डेब्यू फिल्म) का मजाक उड़ा रहा हूं'.
2007 में 'सांवरिया' से रणबीर ने किया था डेब्यू
वीडियो में शाहरुख कहते हैं, 'मुझे ऐसा करने की जरूरत नहीं है. मेरा मानना है कि मेरी फिल्म सबसे बड़ी है और मैं सिर्फ उसी से कॉम्पिटिशन करूंगा जो मुझसे तेज दौड़ सके, मुझसे ज़्यादा उछले, मुझसे ज़्यादा हंसे या मुझसे बेहतर चिल्लाए. मैं हर सुबह उठता हूं और कहता हूं कि नहीं, मेरी फिल्म ऐसा करती है. इसलिए, उस फिल्म का मजाक उड़ाने से कोई कॉम्पिटिशन नहीं होगी. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं, उन्हें इसकी जरूरत होगी'. बता दें, संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 2007 में रिलीज हुई थी.