मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सूचकांक शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में करीब 78 अंक मजबूत खुला। एशिया के अन्य बाजारों में मजबूत रुख के बीच मौजूदा स्तर पर लिवाली से यह तेजी आई। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 77.80 अंक या 0.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 27,887.15 अंक पर खुला। सेंसेक्स में कल 27.86 अंक की गिरावट आई थी।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों (एफएमसीजी), तेल एवं गैस, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों, उपभोक्ता टिकाउ तथा पूंजीगत वस्तुओं की अगुवाई में यह तेजी आई। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 19.35 अंक या 0.22 प्रतिशत चढ़कर 8,440.35 अंक पर खुला। कारोबारियों के अनुसार वैश्विक बाजार में मजबूती के बाद निवेशकों की लिवाली से बाजार में तेजी आई। अमेरिकी बाजार में कल की रिकार्ड तेजी के बाद विश्व के अन्य बाजारों में मजबूती देखी जा रही है।