Amitabh Bachchan के डुप्लीकेट फिरोज खान अब इस दुनिया में नहीं रहे. उनकी मौत की खबर से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है. फिरोज की मौत के बाद 'भाबीजी घर पर हैं' के आसिफ शेख ने दुख जाहिर किया. साथ ही ये भी बताया कि वो मानसिक रूप से परेशान थे.
Trending Photos
Duplicate Amitabh Bachchan Firoz Khan Died: अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट फिरोज खान (Firoz Khan Death) की मौत की खबर ने इंडस्ट्री को तोड़ कर रख दिया है. 'भाबी जी घर हैं से पहले दीपेश और अब फिरोज खान की मौत शो के सितारों के लिए तगड़ा झटका है. फिरोज खान की मौत पर शो में विभूति नारायण का रोल प्ले करने वाले आसिफ शेख ने दुख जाहिर किया. साथ ही कहा कि उन्होंने कुछ दिन पहले फिरोज के दोस्त से बात की थी जिससे पता चला था कि वो मानसिक रूप से परेशान थे.
टेंशन में थे फिरोज खान
फिरोज खान का निधन यूपी के बदायूं में 23 मई को हार्ट अटैक की वजह से हुआ. इस बारे में पिंकविला से बात करते हुए आसिफ (Aasif Sheikh) ने कहा- 'उनके परिवार में कुछ दिक्कतें चल रही थी. काफी डिस्प्यूट था. इसी वजह से वो मुंबई छोड़कर वापस चले गए थे. वो बहुत अच्छे इंसान थे और सबको हंसाते भी थे. खाने के काफी शौकीन थे और बेहतरीन मिम्रिकी किया करते थे. उम्मीद करता हूं कि वो बेहतर जगह होंगे.'
मिला था फिरोज का दोस्त
आसिफ ने कहा कि 'करीबन 4-5 दिन पहले एक व्यक्ति ने मेरे साथ फोटोज खिंचवाईं.उसने बताया था कि फिरोज उसके ब्लॉक में ही रहता है. जब मैंने उसके बारे में पूछा तो उसने कहा कि परिवार के झगड़े की वजह से फिरोज ठीक नहीं है. मैंने फिरोज का उससे नंबर लिया. सोचा था कि फोन करूंगा. कुछ दिन बाद मेरे पास फोन आया. लेकिन मैं शॉट में था तो फोन नहीं उठाया और मैं कॉल बैक नहीं कर पाया. इस बात का मुझे पछतावा होता है. काश मैं उन्हें फोन करके उनसे बात कर ली होती. शायद उन्हें इमोशनली या फाइनेंशियली जरूरत होगी. मैं उनकी मदद कर पाता.'
दीपेश के बाद खोया फिरोज
आसिफ ने कहा कि 'ये हमारे लिए सबको झटका देने वाली बात है. पहले हमने दीपेश खोया और अब फिरोज. बस यही प्रार्थना करते है कि उनकी दिवंगत आत्मा को शांति मिले.'