Share Market 29 Auguest: भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गुरुवार को सपाट हुई. बाजार के सभी सूचकांकों में एक सीमित दायरे में कारोबार हो रहा है. सुबह 9:15 पर सेंसेक्स 73 अंक या 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,712 और निफ्टी 20 अंक या 0.08 प्रतिशत के दबाव के साथ 25,031 पर था. बाजार का रुझान सकारात्मक बना हुआ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निवेशकों को घाटा  


वैश्विक मार्केट में मिले जुले संकेतों के बीच घरेलू मार्केट में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों फ्लैट खुले. निफ्टी ने सभी सेक्टर्स के इंडेक्स में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में मिला जुला रुझान देखने को मिला. इस रस्साकसी के बीच बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2.5 हजार करोड़ रुपये गिर गया. बाजार खुलते ही निवेशकों ने 2.5 हजार करोड़ गंवा दिए. 


सेंसेक्स-निफ्टी का हाल 


कारोबारी की शुरुआत में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,134 शेयर हरे निशान में और 759 शेयर लाल निशान में थे. लार्जकैप के साथ मिडकैप पर भी दबाव देखा जा रहा है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 41 अंक या 0.07 प्रतिशत के दबाव के साथ 59,073 पर था. हालांकि, स्मॉलकैप में हल्की खरीदारी देखी जा रही है. निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 19 अंक या 0.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,339 पर था. सेंसेक्स पैक में टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, नेस्ले, आईटीसी, विप्रो और टाटा मोटर्स टॉप गेनर्स हैं. अल्ट्राटेक सीमेंट, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, टाटा स्टील, मारुति सुजुकी, जेएसडब्ल्यू स्टील और एक्सिस बैंक टॉप लूजर्स हैं. सेक्टर के हिसाब से देखें तो पीएसयू बैंक, फिन सर्विस, फार्मा, एफएमसीजी और मीडिया इंडेक्स हरे निशान में हैं. 


वहीं, मेटल, रियल्टी, आईटी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में बिकवाली है. चॉइस ब्रोकिंग में एनालिस्ट का कहना है कि गिरावट के साथ खुलने के बाद निफ्टी के लिए 25,000 और 24,950 एवं 24,900 एक अहम सपोर्ट है. वहीं, 25,100, 25,150 और 25,200 एक रुकावट का स्तर है.एशियाई बाजारों में बिकवाली देखी जा रही है। टोक्यो, हांगकांग, बैंकॉक, शंघाई और सोल के बाजार लाल निशान में हैं.केवल जकार्ता के बाजारों में हरे निशान में कारोबार हो रहा है. अमेरिकी बाजार बुधवार के कारोबारी सत्र में लाल निशान में बंद हुए थे .विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की ओर से गुरुवार को 1,347 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची गई थी. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) द्वारा 439 करोड़ रुपये का निवेश इक्विटी में किया था.