Viral News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, इसमें एक बॉडीबिल्डर शेरनी को हराने के लिए पूरी ताकत लगा रहा है, हालांकि उसका पैर फिसलते हुए चला गया.
Trending Photos
Viral News: इंटरनेट पर रोजाना कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है, जिसे लोग जमकर शेयर करते हैं, ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है. जिसे देखकर लोग हैरान हो गए हैं, इसमें एक युवक एक शेरनी के साथ रस्साकशी करते हुए नजर आ रहा है. इस वीडियो को एक्स अकाउंट से एक यूजर्स ने शेयर किया है. इस पर लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं, कोई बॉडीबिल्डर के ताकत को लेकर आश्चर्य में है.
जमकर वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, इसमें देखा जा सकता है कि एक बॉडीबिल्डर रस्सी को अपनी तरफ खींचने का प्रयास कर रहा है. एक तरफ से वो रस्सी को खींच रहा है तो दूसरी तरफ शेरनी अपने मुंह में रस्सी को पकड़े हुई है. शेरनी की तरफ व्यक्ति खिसकते हुए चला जा रहा है, हालांकि शेरनी ज्यादा ताकत नहीं लगा रही है, युवक का पांव भी फिसलते हुए देखा जा रहा है लेकिन वो हार नहीं मान रहा है, दोनों में रस्साकशी जारी है.
She was not even phased pic.twitter.com/2obyynMCPN
— Ichigo Niggasake (@SomaKazima) December 15, 2024
लोगों ने दी प्रतिक्रिया
इंटरनेट पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इसे लोग जमकर शेयर कर रहे हैं, एक्स पर वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर्स ने लिखा कि वह तो बिल्कुल भी परेशान नहीं थी, इस पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है, एक ने कमेंट करते हुए लिखा कि खैर मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि बिल्ली उससे ज्यादा ताकतवर है, लेकिन जैसे ही वह कोने के आसपास गई, वह बिल्ली निश्चित रूप से उसे मात दे रही है, इसे बस भौतिकी कहा जाता है, इसके अलावा एक यूजर्स ने लिखा कि मादा शेर का वजन 270-400 पाउंड के बीच होता है। इसलिए बिना खींचे या अपने पंजे जमाए भी उसे खींचना बहुत मुश्किल होगा. लिंक पर क्लिक करके आप भी वीडियों में देख सकते हैं.