Share Market Jump: शेयर बाजार में जारी निराशा आज खुशी में बदल गए. 7 हफ्ते में 50 लाख करोड़ से अधिक की रकम गंवा चुके निवेशकों के चेहरे में खुशी की लहर लौट आई. मंगलवार, 19 नवंबर को शेयर बाजारमें रौनक लौट आई और सेंसेक्स 800 अंकों की ऊंची छलांग के साथ  78000 को पार गया गया.  स्टॉक मार्केट ने मजबूत ओपनिंग ने निवेशकों के लिए मंगलवार को मंगलयमय कर दिया.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयर बाजार की मंगलमय शुरुआत  


प्री ओपनिंग में ही बाजार हरे निशान के साथ तेजी से बढ़ने लरगा. सुबह 9 बजकर 27 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का बेंचमार्क सेंसेक्स 543.14 अंक की जोरदार बढ़त के साथ 77,888.60 पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी भी 172.1 अंक की तेजी के साथ 23625.90 पर ट्रेड कर रहा था. दिन चढ़ने के साथ शेयर बाजार में तेजी जारी रही.  शुरुआत में सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं . 


सेंसेक्स 800 अंक उछला  


बीएसई सेंसेक्स 828 अंकों की तेजी के साथ 78000 के लेवल को पार कर गया तो वहीं निफ्टी 249 अंकों की तेजी पर कारोबार कर रहा है.  10 बजे तक सेंसेक्स की तेजी  +829.80  रुपये को पार कर 78,168.81 अंक पर पहुंच गया.  निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में भी अच्छी खरीदारी दिखी. बाजार में कोई भी इंडेक्स लाल निशान में नहीं था.


आज के हीरो शेयर  


बाजार में तेजी के चलते ऑटो, मीडिया शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला.  NTPC से  लेकर TATA MOTORS के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली है. कारोबार के दौरान ऑटो, ऑयल एंड गैस, पावर, रियल्टी, टेलीकॉम, मीडिया के शेयरों में 1 से 2 प्रतिशत तक का उछाल देखने को मिला है.  वहीं निफ्टी पर ट्रेंट, बीपीसीएल, इंफोसिस, एनटीपीसी, ट्रेंड, बीपीसीएल, इंफोसिस और अदानी पोर्ट्स के शेयरों में तेजी देखने को मिली है, हालांकि डॉ रेड्डीज लैब्स, श्रीराम फाइनेंस, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एशियन पेंट्स और जेएसडब्ल्यू स्टील आज भी गिरे हुए हैं.