शेयर मार्केट की जोरदार शुरुआत, सेंसेक्स 38 हजार के ऊपर
शेयर बाजार में पिछले पांच दिन से चल रही गिरावट के बाद गुरुवार को तेजी का सिलसिला दिखाई दिया. शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह कारोबारी सत्र की शुरुआत में 87.37 अंकों की तेजी के साथ 39,543.73 पर खुला.
मुंबई/ नई दिल्ली : शेयर बाजार में पिछले पांच दिन से चल रही गिरावट के बाद गुरुवार को तेजी का सिलसिला दिखाई दिया. शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह कारोबारी सत्र की शुरुआत में 87.37 अंकों की तेजी के साथ 39,543.73 पर खुला. वहीं निफ्टी 19.1 अंक की मजबूती के साथ 11,290.40 पर खुला. बाजार खुलने के बाद से शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है.
कारोबारी सत्र के दौरान सुबह करीब 10.30 बजे सेंसेक्स 178.3 अंक चढ़कर 38025.95 के स्तर पर देखा गया. लगभग इसी समय निफ्टी 49.25 अंक की तेजी के साथ 11320.55 के स्तर पर दिखाई दिया. इससे पहले बुधवार शाम के समय सेंसेक्स 135 अंक लुढ़ककर 37,848 पर बंद हुआ था और निफ्टी भी 60 अंक गिरकर 11,300 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे बंद हुआ था. गुरुवार को सेल, आईसीआईसीआई प्रूडेंशल, भारती एयरटेल और बर्जर पेंट के शेयर में तेजी दिखाई दे रही है.
एक समय सेंसेक्स 322.22 अंक चढ़कर 38,169.87 के स्तर पर गया, लेकिन कुछ समय बाद नीचे आ गया. वहीं निफ्टी 90 अंक ऊपर 11,361.40 के स्तर तक गया. इसके अलावा जिन शेयरों में गिरावट का रुख चल रहा है उनमें आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, सिंडिकेट बैंक और एशियन पेंट्स शामिल हैं. आज सुबह कारोबार की शुरुआत होने पर आईटी और एनर्जी के अलावा सभी सेक्टर हरे निशान के साथ खुले. इनमें फार्मा, एफएमसीजी और ऑटो शामिल है.