Route Mobile के IPO में पैसा लगाएं या नहीं, यहां लीजिए एकदम सटीक राय
Happiest Minds के IPO को शानदार सब्सक्रिप्शन मिलने के बाद अब बाजार में दूसरा IPO Route Mobile का आ चुका है.
नई दिल्ली: Happiest Minds के IPO को शानदार सब्सक्रिप्शन मिलने के बाद अब बाजार में दूसरा IPO Route Mobile का आ चुका है. अगर आप Happiest Minds के IPO में पैसा लगाने से चूक गए या फिर आपको IPO नसीब नहीं हुआ तो आपके सामने अब Route Mobile का IPO है, लेकिन पैसा लगाने से पहले ये समझ लें कि क्या वाकई ये आपके पोर्टफोलियो में जगह पाने लायक है. हमारे सहयोगी चैनल ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने इस IPO को लेकर एक शानदार विश्लेषण किया है. आप देखिए और खुद तय कीजिए.
थोड़ा महंगा है IPO
अनिल सिंघवी के मुताबिक 'रूट मोबाइल का बिजनेस काफी दिलचस्प है. मैं ये तो नहीं कहूंगा की इसका इश्यू बहुत सस्ता है, क्योंकि इस तरह की कंपनियां आपको कभी सस्ती मिलेंगी नहीं.
Rossari Biotech का IPO जब आया था तो महंगा था, लिस्टिंग के बाद और महंगा हुआ और उसके बाद महंगा ही होता चला गया.'
कंपनी का बिजनेस मॉडल
अनिल सिंघवी के मुताबिक 'रूट मोबाइल का कारोबार ऐसा है जो आज के वक्त सबसे ज्यादा चल रहा है. OTT प्लेयर्स को ये अपनी सेवाएं देते हैं. क्लाउड बेस्ड सर्विसेज देते हैं और डिजिटल फील्ड में भी हैं. मुझे लगता है कंपनी एक दम सही जगह काम कर रही है. कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन बुरा नहीं है, बल्कि इसमें लगातार सुधार दिख रहा है. इनका एक यूनीक बिजनेस मॉडल है, जिसमें ग्रोथ की संभावनाएं काफी ज्यादा हैं. इस लिहाज से इसको मार्केट में हमेशा वैल्यूएशंस महंगे मिलेंगे ही. कंपनी का बिजनेस मॉडल काफी मजबूत है. ग्रोथ आउटलुक भी काफी अच्छा है.'
Route Mobile के IPO में क्या करें?
अनिल सिंघवी के मुताबिक 'मुझे लगता है कि अच्छे लिस्टिंग गेंस के लिए यहां पर पैसा लगाया जा सकता हैं. इसका IPO भी Happiest Minds के IPO की तरह अच्छा खासा सब्सक्राइब होगा. रीटेल कैटेगरी में 1 लॉट के लिए ही पैसा लगाएं, ज्यादा पैसे अटकाने का कोई मतलब नहीं है, अलॉटमेंट आना होगा तो उसी में आएगा. ये दोनों ही IPO लिस्टिंग के लिहाज से और लंबी अवधि के लिहाज से अच्छे हैं.'
अनिल सिंघवी का कहा है कि कि 'मेरी राय इस IPO के लिए बिल्कुल साफ है. ग्लोबल मार्केट्स की कमजोरी, कोरोना का दूर होता सॉल्यूशन और चीन के साथ विवाद के बावजूद मैं इस IPO में पैसा लगाने की सलाह दे रहा हूं. आपको याद होगा कि SBI कार्ड्स के IPO के वक्त भी मैंने इसमें पैसा लगाने की सलाह दी थी, तब भी बाजार का मूड खराब था, आज देखिए SBI कार्ड कहां पर है. अच्छी कंपनियों में निवेश से डरने की जरूरत नहीं, मार्केट का मूड खराब भी हो गया तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा.'
11 सितंबर तक खुला है IPO
आपको बता दें कि Route Mobile का IPO बुधवार को खुला है और 11 सितंबर तक खुला रहेगा. इस इश्यू का प्राइस बैंड 345-350 रुपये प्रति शेयर है. इसका लॉट साइज 40 शेयरों का है, मतलब 13,800 रुपये से निवेश कर सकेंगे. कंपनी की योजना IPO के जरिए 600 करोड़ रुपये जुटाने की है. फ्रेश इश्यू के जरिए कंपनी 240 करोड़ रुपये जुटाएगी. OFS के जरिए 360 करोड़ रुपये के शेयर बेचने की योजना है. ये कंपनियों, OTT प्लेटफॉर्म्स, मोबाइल ऑरेटर्स, को क्लाउड कम्यूनिकेशंस सर्विसेज देती है.
ये भी पढ़ें: दक्षिण भारत से चली पहली किसान रेल, देश के किसानों को ये होगा फायदा