Stock Market Update: ग्लोबल संकेतों से शेयर बाजार मजबूत, सेंसेक्स और निफ्टी चढ़ा
ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मिले-जुले संकेत के बीच मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार ने तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की.
Stock Market Updates: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मिले-जुले संकेत के बीच मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार ने तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की. मंगलवार सुबह प्रमुख भारतीय शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी सूचकांक शुरू से ही मजबूत दिखाई दिए.
कारोबार की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्स 54,307.56 पर खुला, वहीं 50 अंक वाला निफ्टी सूचकांक 16,225.55 पर खुला. प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयर हरे निशान के साथ कारोबार करते देखे गए. सोमवार को सेंसेक्स 37.78 अंक गिरकर 54,288.61 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 26.35 अंक टूटकर बंद हुआ था.
दूसरी तरफ सोमवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान अमेरिकी शेयर बाजार में रिकवरी देखने को मिली. रिकवरी के साथ डाओ जोंस 600 अंक उछलकर बंद हुआ. नैस्डेक भी दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ. यूरोप के बाजार भी हरे निशान में ट्रेड करते दिखाई दिए. यूरोपियन मार्केट में 1.5 फीसदी की तेजी देखने को मिली.