Stock Market Updates : ग्लोबल बाजारों से म‍िल रहे सकारात्‍मक संकेतों का असर भारतीय शेयर बाजार पर द‍िखाई दे रहा है. देश के प्रमुख शेयर बाजार हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन हरे न‍िशान के साथ खुले. 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 57,817.51 अंक पर और 50 अंक वाला न‍िफ्टी ग‍िरावट के साथ 17,189.50 पर खुला. हालांक‍ि कुछ देर बाद ही इसमें तेजी देखी गई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स के 30 में से 26 शेयर हरे न‍िशान के साथ कारोबार करते देखे गए.


निफ्टी के टॉप गेनर्स और लूजर्स


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निफ्टी के टॉप गेनर्स की लिस्ट में ONGC, Sun Pharma, Tata Steel, Grasim Industries और UPL रहे जबकि निफ्टी के टॉप लूजर्स की लिस्ट में SBI Life Insurance, Axis Bank, Hero MotoCorp, Divis Labs और HUL रहे.


अमेरिकी बाजारों में शानदार रिबाउंड


दूसरी तरफ अमेरिकी बाजारों में शानदार रिबाउंड देखने को मिला है. डाओ जोंस 600 अंकों के उछाल के साथ बंद हुआ. वहीं नैस्डेक में 3 फीसदी की तेजी देखने को मिली. यूरोप के बाजारों में भी 1-1.5 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. नतीजों के बाद मेटा का शेयर 18 फीसदी उछला है और बाकी आईटी दिग्गज शेयरों में 3 से 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.


इससे पहले शेयर बाजार में गुरुवार को तेजी लौटी और सेंसेक्स 702 अंक की बढ़त के साथ 57,521.06 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 971.46 अंक तक चढ़ा था. निफ्टी 206.65 अंक उछलकर 17,245.05 अंक पर बंद हुआ.