Stock Market Closing: बाजार में रही शानदार खरीदारी, सेंसेक्स 1276 अंक उछला, निफ्टी 17200 के पार क्लोज
Stock Market Closing on 4 October 2022: मंगलवार के कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty) दोनों इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. सेंसेक्स 1200 अंक से ज्यादा उछल गया है. आज प्राइवेट बैंकिंग स्टॉक इंडसइंड के शेयर में 5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त रही है.
Stock Market Update: लगातार बिकवाली के बाद आज शेयर मार्केट (Share Market) में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है. मंगलवार के कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty) दोनों इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. सेंसेक्स 1200 अंक से ज्यादा उछल गया है. आज प्राइवेट बैंकिंग स्टॉक इंडसइंड के शेयर में 5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त रही है.
कितना बढ़ा सेंसेक्स-निफ्टी?
आज सेंसेक्स 1276.66 अंक यानी 2.25 फीसदी की बढ़त के साथ 58,065.47 के लेवल पर बंद हुआ है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 386.95 अंक यानी 2.29 फीसदी की तेजी के साथ 17,274.30 के लेवल पर क्लोज हुआ है.
2 शेयर में रही गिरावट
सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स की लिस्ट में आज सिर्फ 2 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही है. डॉ रेड्डी और पॉवर ग्रिड के स्टॉक लाल निशान में क्लोज हुए हैं.
किन स्टॉक में रही खरीदारी?
इसके अलावा आज का टॉप गेनर शेयर इंडसइंड बैंक रहा है. साथ ही खरीदारी वाली लिस्ट में बजाज फाइनेंस, टीसीएस, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी, टाटा स्टील, एलटी, विप्रो, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, आईटीसी, इंफोसिस, एसबीआई, टेक महिंद्रा, कोटक बैंक, एचयूएल, मारुति, रिलायंस, एचसीएल टेक, नेस्ले इंडिया, एनटीपीसी, टाटइन, भारती एयरटेल समेत कई स्टॉक शामिल रहे.
ग्लोबल मार्केट में रही तेजी
अमेरिकी बाजारों में हफ्ते और महीने के पहले कारोबारी दिन शानदार तेजी दर्ज की गई. डाउ जोंस (Dow Jones) 765 अंक की उछाल के साथ 29,491 और नैस्डैक 240 अंक चढ़कर 10,815 के स्तर पर पहुंच गया. S&P 500 में भी 2.59% की तेजी है. अमेरिकी बाजार का असर एशियाई बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. SGX निफ्टी 250 अंक मजबूत होकर 17,100 के ऊपर ट्रेड कर रहा है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर