Stock Market Update: अमेर‍िकी बाजार से म‍िले सकारात्‍मक रुख से हफ्ते के पहले कारोबारी द‍िन भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखी गई. कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्‍स और 50 अंक वाला न‍िफ्टी हरे न‍िशान के साथ खुले. सोमवार सुबह सेंसेक्‍स 119.15 अंक की तेजी के साथ 59,912.29 अंक के स्‍तर पर खुला. 50 अंक वाले न‍िफ्टी ने भी कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ की और यह 57 अंक चढ़कर 17,890.85 पर खुला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दोनों ही सूचकांक में तेजी
शुरुआती कारोबार में दोनों ही सूचकांक में तेजी देखी गई. सुबह करीब 9.25 बजे सेंसेक्‍स 242 अंक चढ़कर 60,035.32 पर कारोबार कर रहा था. लगभग इसी समय न‍िफ्टी 17,900.55 पर देखा गया. कारोबारी सत्र के दौरान इसने 17,925.75 के हाई लेवल को छुआ.


न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स के 30 में से 24 शेयर तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं. सबसे ज्‍यादा टेक मह‍िंद्रा के शेयर में 2.76 प्रत‍िशत की तेजी देखी गई. वहीं, न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स की बात करें तो TECH Mahindra, ADANI PORTS, TATA STEEL, INFOSYS और UPL तेजी के साथ कारोबार करते देखे गए. वहीं, टॉप लूजर्स में SREE CEMENT, 
ULTRATECH CEMENT, ASIAN PAINT, HDFC LIFE और KOTAK BANK रहे.


ग्लोबल मार्केट का हाल
दूसरी तरफ ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत म‍िले. लगातार तीसरे द‍िन अमेरिकी बाजार में तेजी दर्ज की गई. डाउ जोंस (Dow Jones) 375 अंक और नैस्डैक (Nasdaq) 250 अंक उछलकर बंद हुए. फॉरन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स की लिवाली से भी बाजार का रुख पॉजिटिव है. आने वाले समय में बाजार में तेजी का स‍िलस‍िला जारी रहने की उम्‍मीद है.


प‍िछले हफ्ते का शेयर बाजार
इससे पहले हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन शुक्रवार को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. कारोबारी सत्र के अंत में 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 104.92 अंक की तेजी के साथ 59,793.14 अंक पर बंद हुआ. वहीं, 50 अंक वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 34.60 अंक की बढ़त के साथ 17,833.35 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के शेयरों में टेक महिंद्रा के शेयर में सबसे अधिक 3.32 प्रतिशत की तेजी रही.



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर