Stock Market Update: ग्लोबल मार्केट के सुस्त नतीजों से टूटा शेयर बाजार, सेंसेक्स 93 अंक गिरा
Share Market Today: दुनिया के कई केंद्रीय बैंकों की तरफ से ब्याज दर में बढ़ोतरी, वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी की आशंका और विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली से शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है.
Share Market Update: ग्लोबल मार्केट से मिले सुस्त नतीजों और बुधवार को आने वाली फेड पॉलिसी से पहले घरेलू शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को प्रमुख सूचकांक लाल निशान के साथ खुले. कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्स 93.48 अंक गिरकर 58,747.31 के स्तर पर खुला. वहीं, 50 अंक वाले निफ्टी में तेजी देखी गई और यह 10 अंक ऊपर 17,540.65 के स्तर पर खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 में 16 शेयर हरे निशान के साथ कारोबार करते देखे गए.
सेंसेक्स के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी बजाज फिनसर्व में और सबसे ज्यादा करीब 3 प्रतिशत की गिरावट अल्ट्राटेक सीमेंट में देखी गई. निफ्टी में भी बाद में गिरावट देखी गई. इसके टॉप गेनर्स में INFOSYS, SBI LIFE, ONGC, BAJAJ FINSV और HDFC LIFE रहे. वहीं, टॉप लूजर्स में ULTRATECH CEMENT, ASIAN PAINT, CIPLA, EICHER MOTORS और MARUTI रहे.
ग्लोबल मार्केट का हाल
दूसरी तरफ ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत मिले. शुक्रवार को डाउ जोंस (Dow Jones) 140 अंक गिरकर 30,822 अंक पर आ गया. नैस्डैक (Nasdaq) 104 अंक टूटकर 11,448 के स्तर पर पहुंच गया. शेयर मार्केट की नजर बुधवार को आने वाली फेड पॉलिसी पर टिकी है. SGX निफ्टी 17580 के पास सपाट है. डाओ फ्यूचर्स करीब 50 अंक ऊपर है. फॉरन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (FPIs) ने सितंबर में 12 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा भारतीय शेयर बाजार में लगाए हैं.
59 हजार से नीचे आया सेंसेक्स
इससे पहले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर मार्केट गोता लगातार बंद हुआ. दुनिया के कई केंद्रीय बैंकों की तरफ से ब्याज दर में बढ़ोतरी, वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी की आशंका और विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली से बाजार नीचे आया. कारोबारी सत्र के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसक्स 1,093 अंक टूटकर 58,840.79 अंक पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 346.55 अंक की गिरावट के साथ 17,530.85 अंक पर बंद हुआ.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर