Share Market Today: अमेर‍िकी बाजार में चल रही लगातार ग‍िरावट का असर भारतीय शेयर बाजार में भी देखा गया. प‍िछले चार द‍िन में घरेलू शेयर बाजार में न‍िवेशकों के 13 लाख करोड़ रुपये स्‍वाहा हो गए. सोमवार की भारी ग‍िरावट के बाद मंगलवार को शेयर बाजार में तेजी देखी गई. मंगलवार सुबह दोनों प्रमुख सूचकांक हरे न‍िशान के साथ खुले. कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्‍स 231.3 अंक चढ़कर 57,376.52 के स्‍तर पर खुला. वहीं, 50 शेयर वाले न‍िफ्टी में भी शुरुआती तेजी देखी गई और यह 104 अंक चढ़कर 17,110.90 के स्‍तर पर खुला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न‍िफ्टी के टॉप गेनर और टॉप लूजर
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स के 30 में से 23 शेयर हरे न‍िशान के साथ कारोबार करते द‍िखाई द‍िये. सबसे ज्‍यादा करीब 2 प्रत‍िशत की तेजी पावरग्र‍िड के शेयर में देखी गई. इसके अलावा टेक मह‍िंद्रा का शेयर 0.6 प्रत‍िशत की ग‍िरावट के साथ कारोबार करते देखा गया. न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स में ONGC, POWER GRID, CIPLA, ITC और COAL INDIA के शेयर को देखा गया. वहीं, टॉप लूजर्स में HERO MOTOCORP, MARUTI, DIVISLAB, KOTAK BANK और HDFC के शेयर रहे.


नैस्डैक 65 अंक टूटकर बंद हुआ
दूसरी तरफ फेड र‍िजर्व की तरफ से ब्‍याज दर बढ़ाए जाने के बाद अमेरिकी बाजारों में गिरावट का सिलसिला थम नहीं रहा. यूएस मार्केट सोमवार को लगातार पांचवें दिन ग‍िरा. डाओ जोंस 330 अंक ग‍िरकर 29,261 अंक के स्तर पर बंद हुआ. नैस्डैक 65 अंक टूटकर बंद हुआ. S&P 500 में भी 1.03 प्रत‍िशत की गिरावट दर्ज की गई. SGX निफ्टी में 40 अंक की हल्‍की बढ़त देखी गई. डाओ फ्यूचर्स में तेजी के साथ ही जापान का बाजार भी मजबूत हुआ है.


चौथे द‍िन ग‍िरावट के साथ बंद हुआ बाजार
इससे पहले सोमवार को शेयर बाजार लगातार चौथे द‍िन ग‍िरावट के साथ बंद हुआ. इस दौरान निवेशकों की संपत्ति 13.30 लाख करोड़ रुपये से अधिक घट गई है. कारोबारी सत्र के अंत में 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में 953.70 अंक लुढ़ककर 57,145.22 अंक पर बंद हुआ. इन चार दिनों में बीएसई सेंसेक्स 2,574.52 अंक यानी 4.31 फीसदी लुढ़क गया है. वहीं, 50 शेयरों वाला नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का न‍िफ्टी सूचकांक भी 311.05 अंक की गिरावट के साथ 17,016.30 अंक पर बंद हुआ.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर