Stock Market Update: शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 1,500 अंकों से ज्यादा उछला, इन शेयर्स ने झटके में कर दिया मालामाल
Stock Market Closing On 30th August 2022: आज का कारोबार खत्म होने के बाद मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स करीब 1,564.45 अंक यानी 2.70% की बड़ी तेजी के साथ 59,537.07 पर बंद हुआ है जबकि निफ्टी भी 437.00 अंकों यानी 2.52% की तेजी के साथ 17,749.90 अंक पर बंद हुआ है.
Stock Market Closing On 30th August 2022: भारतीय शेयर बाजार में आज हफ्ते के दुसरे कारोबारी दिन बड़ा फेरबदल दिखा है. बाजार सुबह जबरदस्त उछाल के साथ खुला और दिन भर के ट्रेडिंग के दौरान हारें निशान में ही रहा. इतना ही नहीं, बाजार में कारोबार के दौरान एक समय सभी सेक्टर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. आज बाजार हरे निशान में बंद हुआ है.
आज का कारोबार खत्म होने के बाद मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स करीब 1,564.45 अंक यानी 2.70% की बड़ी तेजी के साथ 59,537.07 पर बंद हुआ है जबकि निफ्टी भी 437.00 अंकों यानी 2.52% की तेजी के साथ 17,749.90 अंक पर बंद हुआ है.
सुबह कैसा रहा हाल?
अमेरिकी बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट के बीच भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को मजबूती देखी गई. कारोबारी सत्र की शुरुआत में निवेशकों के उत्साह की बदौलत सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान के साथ खुले. कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्स 287.23 अंक चढ़कर खुला और यह 58 हजार के पार 58,259.85 पर पहुंच गया. वहीं, 50 अंक वाला निफ्टी में भी तेजी का सिलसिला देखा गया और यह 112 अंक की तेजी के साथ 17,414.95 के स्तर पर खुला.
ग्लोबल मार्केट का क्या है हाल?
दूसरी तरफ अमेरिकी बाजारों में ब्याज दर बढ़ने की आशंका से लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई. सोमवार को डाउ जोंस (Dow Jones) 184 अंक गिरकर 32,099 अंक और नैस्डैक 124 अंक टूटकर 12,018 के स्तर पर बंद हुआ. फेडरल रिजर्व की तरफ से महंगाई पर लगाम लगाने के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी जारी रखने के बयान से ग्लोबल मार्केट में भारी बिकवाली देखने को मिली. इसके असर से सोमवार को भारतीय बाजार में बिकवाली हावी रही.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर