Swiggy ने सरकार के साथ किया एग्रीमेंट, डिलीवरी बॉय को दी जाएगी ट्रेनिंग, दो लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगा फायदा
इस साझेदारी से स्विगी से जुड़े 2.4 लाख डिलीवरी साझेदार और रेस्तरां साझेदार के कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. इस पहल से रेस्टोरेंट चलाने वाले और खुदरा प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं से जुड़े लोगों को रोजगार, इंटर्नशिप और प्रशिक्षण के अवसर मिलेंगे.
Swiggy: कौशल विकास मंत्रालय ने फूड डिलीवरी एप स्विगी के साथ एक एग्रीमेंट किया है. इस एग्रीमेंट के तहत स्विगी के खाद्य वितरण और त्वरित वाणिज्य नेटवर्क के तहत कौशल और रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए एक पहल शुरू की जाएगी. कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) और स्विगी ने शनिवार को इस एग्रीमेंट की घोषणा की.
इस साझेदारी से स्विगी से जुड़े 2.4 लाख डिलीवरी साझेदार और रेस्तरां साझेदार के कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. इस पहल से रेस्टोरेंट चलाने वाले और खुदरा प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं से जुड़े लोगों को रोजगार, इंटर्नशिप और प्रशिक्षण के अवसर मिलेंगे.
अधिक से अधिक कॉरपोरेट हमारे साथ जुड़ें: मंत्री
‘स्विगी स्किल्स’ पहल के तहत इसके डिलीवरी पार्टनर मंच को ‘स्किल इंडिया डिजिटल हब’ (एसआईडीएच) के साथ एकीकृत किया जाएगा, जिससे स्विगी के कर्मचारियों को ऑनलाइन कौशल विकास पाठ्यक्रम, प्रमाणन और प्रशिक्षण मॉड्यूल तक पहुंच प्रदान की जाएगी.
केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी ने कहा, "आज की साझेदारी यह दर्शाती है कि किस प्रकार सार्वजनिक निजी भागीदारी क्षेत्र में कार्यबल के लिए नए अवसर पैदा कर सकती है. इस क्षेत्र में अपार अवसर हैं और हम चाहते हैं कि अधिक से अधिक कॉरपोरेट हमारे साथ जुड़ें."
स्विगी ने लॉन्च किया इनकॉग्निटो मोड
कंपनी ने इनकॉग्निटो मोड के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि जो भी कस्टम अपने ऑर्डर की जानकारी सीक्रेट रखना चाहते हैं उनके लिए यह एक जबरदस्त फीचर है. कस्टमर्स शुक्रवार से इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस मोड में किए गए कुछ भी लेनदेन की हिस्ट्री नहीं होगी. इनकॉग्निटो मोड की मदद से कस्टमर्स सरप्राइज ऑर्डर, पर्सनल इनडलजेंस या कोई भी चीज सीक्रेट रूप से खरीद सकते हैं.
(इनपुटः भाषा)