TCS के नए CEO की इतनी सैलरी कैसे? करोड़ों का वेतन दे रही है कंपनी लेकिन...
TCS Share Price: गोपीनाथन के कार्यकाल के दौरान TCS भारत की दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई, जिसने FY23 में मार्केट कैप में 168 बिलियन डॉलर को पार कर लिया. इसका राजस्व और ग्राहक आधार भी बढ़ा. वहीं अब कंपनी के सीईओ के तौर पर कृतिवासन को करोड़ों रुपयों का सैलरी पैकेज भी मिला है.
TCS CEO: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक राजेश गोपीनाथन सितंबर में कंपनी छोड़ देंगे. उनकी जगह के कृतिवासन लेंगे, जो वर्तमान में टीसीएस के बैंकिंग, वित्तीय सेवा और बीमा (बीएफएसआई) बिजनेस ग्रुप के प्रमुख हैं. वहीं कंपनी का कहना है कि के. कृतिवासन एक जून 2023 से टीसीएस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रबंध निदेशक के तौर पर कार्यभार संभालेंगे.
टीसीएस
गोपीनाथन के कार्यकाल के दौरान TCS भारत की दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई, जिसने FY23 में मार्केट कैप में 168 बिलियन डॉलर को पार कर लिया. इसका राजस्व और ग्राहक आधार भी बढ़ा. वहीं अब कंपनी के सीईओ के तौर पर कृतिवासन को करोड़ों रुपयों का सैलरी पैकेज भी मिला है.
सैलरी
वित्त वर्ष 22 में गोपीनाथन को कुल 25.75 करोड़ रुपये की सैलरी मिली. वहीं अब माना जा रहा है कि कृतिवासन का सैलरी भी करीब इतनी ही होगी. इससे पहले 2018-19 में उनका सैलरी पैकेज करीब 4 करोड़ रुपये से ज्यादा का बताया जाता है. कृतिवास ने साल 1989 में टीसीएस से ही अपने करियर की शुरुआत की थी. ऐसे में उन्होंने कंपनी को काफी साल दिए हैं.
वेतन
वेतन के लिहाज से अब कृतिवासन उन सीईओ की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिनको भारत में सबसे ज्यादा सैलरी दी जाती है. वहीं उन्होंने डिलीवरी, सेल्स, फाइनेंशिल सर्विसेज में भी कंपनी के लिए काफी बेहतर काम किया है. साथ ही कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट, प्रोग्राम मैनेजमेंट और सेल्स का काम भी उन्होंने संभाला है.
प्रॉफिट
वहीं सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष (2022-23) की चौथी तिमाही में 14.8 प्रतिशत बढ़कर 11,392 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने कहा कि उसने इससे पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 9,959 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. बाजार मूल्यांकन के हिसाब से देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टीसीएस का राजस्व जनवरी-मार्च तिमाही में 16.9 प्रतिशत बढ़कर 59,162 करोड़ रुपये रहा. वित्त वर्ष 2021-22 की इसी तिमाही में इसका राजस्व 50,591 करोड़ रुपये था.
परिचालन मार्जिन
कंपनी ने कहा कि चौथी तिमाही में उसका परिचालन मार्जिन 24.1 प्रतिशत से बढ़कर 24.5 प्रतिशत हो गया. कंपनी ने बयान में कहा कि के कृतिवासन एक जून से मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रबंध निदेशक का पदभार औपचारिक रूप से संभाल लेंगे. वह राजेश गोपीनाथ का स्थान लेंगे. कृतिवासन को मार्च के मध्य में सीईओ और प्रबंध निदेशक पद के लिए नामित किया गया था. कंपनी ने कहा कि उसने बीती तिमाही के दौरान कुल 821 कर्मचारियों को जोड़ा है. कंपनी के कर्मचारियों की संख्या पांच लाख से अधिक है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|