नई दिल्ली: How to Earn Money: अगर आप भी घर बैठे एक्स्ट्रा मनी कमाना चाहते हैं तो आपके लिए ये खबर बड़े काम की है. आप बिना किसी मेहनत किए पैसे कमा सकते हैं. आज यहां हम आपको एक ऐसे अनोखे बिजनेस के बारे में बता रहे हैं जिसमें आप घर बैठे 5 लाख से भी ज्यादा की कमाई कर सकते हैं.


लोगों को होता है एंटीक चीजों के कलेक्शन का शौक


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि कई लोगों को एंटीक चीजों को कलेक्ट करने का बहुत शौक होता है. ऐसे में, ये शौक आपको लखपति बना सकता है. आजकल ओल्ड कॉइन्स और नोट की खरीद-बिक्री ट्रेंड कर रहा है. अगर आपके पास कुछ पुराने सिक्के और नोट हैं तो आप उससे आसानी से पैसे कमा सकते हैं. यहां हम 2 रुपये के पुराने नोट के बारे में बता रहे हैं, जिसमें दी गई जानकारी के अनुसार खासियत होनी चाहिए.


ये भी पढ़ें: आयुर्वेद प्रोडेक्ट के बाद स्वामी रामदेव ने लॉन्च किया Credit Card, यहां जानें फायदे


2 रुपये का नोट कराएगा लाखों की कमाई


इस 2 रुपये के पुराने नोट को आप ऑनलाइन हो रहे ऑक्शन में बेच सकते हैं. लेकिन तब जब उसमें कोई खासियत है. (Rare Currency Notes) अगर आपकी तिजोरी ये कलेक्शन में ये शामिल है, तो आप इसे बाहर निकाल लीजिए. यहां हम आपको ऑनलाइन बेचकर लाखों पैसा कमाने की ट्रिक बताएंगे.


ये होनी चाहिए खासियत


खासियत के तौर पर इस 2 रुपये के नोट पर 786 लिखा होना चाहिए. 786 नोट को देख लोग काफी अच्छा दाम लगाते हैं. क्योंकि 786 नंबर को काफी शुभ भी माना जाता है. लोग इस नोट को लाखों में खरीदने को तैयार हो जाते हैं. इसके अलावा इस नोट का कलर पिंक होना चाहिए, जिस पर RBI के पूर्व गवर्नर मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) के सिग्नेचर होने चाहिए.


यहां कर सकते हैं सेल


इसे सेल करने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आ इसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ईबे (Ebay) और क्लिक इंडिया (Click India) जैसी साइट्स पर बेच सकते हैं. यहां लोग अक्सर ऐसे लकी नोट्स (Lucky Notes) की तलाश करते हैं. क्लिक इंडिया (Click India) पर आप नोट को वाट्सऐप के जरिए भी सेल कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें: फेसबुक ने खोए 10 लाख डेली यूजर्स, कंपनी की सेहत पर पड़ा ये बड़ा प्रभाव


ऐसे बेचें पुराना नोट


अगर आपके पास ये 2 रुपये का नोट है तो इसे आप Ebay पर ऑनलाइन बेच सकते हैं.
- इस वेबसाइट पर इस दुर्लभ नोट को खरीदार मोटी रकम दे रहे हैं.
- नोट बेचने के लिए आप सबसे पहले Ebay पर एक सेलर के रूप में अपने आपको रजिस्टर करें.
- इसके बाद नोट की दोनों साइड की फोटो क्लिक करके अपलोड करें.
- इसके बाद अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज करें.
- वेबसाइट आपके द्वारा दी गई जानकारी को वेरिफाई करें.
- जिन्हें भी खरीदना होगा वो आपसे संपर्क करेंगे.


बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें