CISF E-Service Book: सरकारी कर्मचार‍ियों की बल्‍ले-बल्‍ले, र‍िटायरमेंट वाले द‍िन ही म‍िलेगा भत्‍ता; शुरू होगी पेंशन
Advertisement
trendingNow12534589

CISF E-Service Book: सरकारी कर्मचार‍ियों की बल्‍ले-बल्‍ले, र‍िटायरमेंट वाले द‍िन ही म‍िलेगा भत्‍ता; शुरू होगी पेंशन

CISF Update: मौजूदा समय में क‍िसी भी व‍िभाग से र‍िटायर होने वाले कर्मचार‍ियों को अपनी पेंशन शुरू कराने और भत्‍तों आद‍ि का पैसा पाने के ल‍िए महीनों सरकारी ऑफ‍िस के चक्‍कर काटने होते हैं.

CISF E-Service Book: सरकारी कर्मचार‍ियों की बल्‍ले-बल्‍ले, र‍िटायरमेंट वाले द‍िन ही म‍िलेगा भत्‍ता; शुरू होगी पेंशन

E Service Book: अगर आप खुद या आपके पर‍िवार का कोई सदस्‍य सीआईएसएफ कर्मचारी है तो यह खबर आपके काम की है. जी हां, नए न‍ियम के अनुसार अब सीआईएसएफ (CISF) से र‍िटायर होने वाले कर्मचार‍ियों को अपनी पेंशन और भत्‍तों के ल‍िए महीनों का इंतजार नहीं करना होगा. मौजूदा समय में क‍िसी भी व‍िभाग से र‍िटायर होने वाले कर्मचार‍ियों को अपनी पेंशन शुरू कराने और भत्‍तों आद‍ि का पैसा पाने के ल‍िए महीनों सरकारी ऑफ‍िस के चक्‍कर काटने होते हैं. एक न‍ियम प्रोसेस को फॉलो करने के बाद ही उन्‍हें अपने भत्‍ते का पैसा म‍िल पाता है और पेंशन लाभ म‍िलना शुरू होता है.

ई-सर्व‍िस बुक पोर्टल को लॉन्‍च क‍िया

अब ऐसी क‍िसी भी परेशानी से राहत देने के ल‍िए सीआईएसएफ (CISF) ने र‍िटायरमेंट वाले द‍िन ही सभी भत्‍तों का भुगतान और पेंशन शुरू करने के ल‍िए ई-सर्व‍िस बुक पोर्टल लॉन्‍च क‍िया है. गृह मंत्रालय के सीन‍ियर अध‍िकारी की तरफ से बताया गया क‍ि मोदी सरकार की ड‍िज‍िटल इंड‍िया मुह‍िम के तहत सीआईएसएफ कर्मचार‍ियों के ल‍िए ई-सर्व‍िस बुक पोर्टल को लॉन्‍च क‍िया है. सीआईएसएफ में यद‍ि सरकार की यह पहल कामयाब होती है तो आने वाले समय में दूसरे व‍िभागों के ल‍िए इसी तरह का पोर्टल बनाने की तैयारी की जा रही है.

सर्व‍िस बुक के फ‍िज‍िकल ट्रांसफर की जरूरत खत्‍म
अभी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल से र‍िटायर होने वाले कर्मचारियों की सर्विस बुक को सीआईएसएफ (CISF) के अलग-अलग दफ्तर में भेजा जाता है. फाइल के अलग-अलग ऑफ‍िस में जाने से देरी और गलतियां होने की आशंका बढ़ जाती है. सबसे ज्यादा परेशानी दूरदराज के क्षेत्रों की यून‍िट में आती है. लेक‍िन अब नए पोर्टल के लॉन्‍च होने के बाद सर्व‍िस बुक फ‍िज‍िकल ट्रांसफर की जरूरत खत्‍म हो जाएगी. अब ई-सर्व‍िस बुक के लॉन्‍च होने से सर्विस बुक की र‍ियल टाइम में निगरानी की जा सकेगी.

पेंशन प्रोसेस में पहले से ज्‍यादा तेजी आ सकेगी
इतना ही नहीं सीआईएसफ से र‍िटायर होने वाले कर्मचारी पेंशन फाइल की सही स्थिति को एक क्‍ल‍िक पर जान सकेंगे. सीआईएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि ई सर्व‍िस पोर्टल के माध्‍यम से पेंशन प्रोसेस में पहले से ज्‍यादा तेजी आ सकेगी. इसके आधार पर र‍िटायर होने वाले  कर्मचार‍ियों को र‍िटायरमेंट के द‍िन ही सभी भत्‍तों का भुगतान क‍िया जा सकेगा. इस सुविधा का फायदा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के हर साल र‍िटायर होने वाले 2400 से ज्‍यादा कर्मचारियों को मिलेगा.

TAGS

Trending news