नई दिल्ली: Share Market: शेयर बाजार में कई मौके ऐसे आते हैं जब किसी कंपनी के शेयरों की परफॉर्मेंस हैरान कर देती है. ऐसी ही एक कंपनी है Magma Fincorp. मुंबई बेस्ड इस non banking financial company ने अपने निवेशकों को सिर्फ एक साल में ही 919 परसेंट का रिटर्न दिया है. 


Magma Fincorp ने दिया 900 परसेंट रिटर्न 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Magma Fincorp का शेयर भाव आज से साल भर पहले 8, जून, 2020 को 15.30 रुपये प्रति शेयर था, BSE पर बुधवार को ये 156.25 रुपये तक उछला और 155.80 रुपये पर बंद हुआ. इस कंपनी ने महज एक साल में 900 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है. यानी अगर किसी ने साल भर पहले Magma Fincorp के स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होते आज वो रकम 10.21 लाख रुपये हो गई होती. 


Magma Fincorp ने सबको छोड़ा पीछे


इस अवधि में अगर तुलना करें तो सेंसेक्स ने 52.16 परसेंट का रिटर्न दिया है. जबकि Magma Fincorp के शेयर ने सिर्फ इसी साल 290.63 परसेंट का रिटर्न दिया है. बीते एक साल में इस कंपनी ने रिटर्न के मामले में अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों को काफी पीछे छोड़ दिया. Bajaj Finance का शेयर साल भर में 129.6 परसेंट चढ़ा है. Muthoot Finance भी एक साल के दौरान 63.27% चढ़ा और Bajaj Holdings का शेयर सिर्फ 39.79 परसेंट ही चढ़ा है.


कहां से आई तेजी, अदार पूनावाला का क्या है कनेक्शन?

VIDEO-

लेकिन अब सवाल ये उठता है कि Magma Fincorp के शेयरों में ये तेजी आई कहां से. इसके लिए फरवरी 2021 की उस रिपोर्ट को देखना होगा, जिसमें ये दावा किया गया था कि अदार पूनावाला की कंपनी Rising Sun Holdings और प्रमोटर समूह के दो सदस्य कंपनी में नियंत्रण हिस्सेदारी खरीदने के लिए तैयार थे. मार्च के शुरुआती दिनों में कंपनी के शेयरहोल्डर्स ने Rising Sun Holdings को प्रिफ्रेंशियल इक्विटी शेयर जारी करके 3,456 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी थी. Rising Star इस NBFC में 3,456 करोड़ रुपये की कैश डील के जरिए 60 परसेंट हिस्सेदारी खरीदेगी. हालांकि इस ऑफर को अभी रेगुलेटरी मंजूरियां मिलना बाकी है.


इस कंपनी के शेयरों में उस वक्त भी तेजी देखी गई जब 6 फरवरी 2021 को उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 3000 करोड़ रुपये की डेट सिक्योरिटीज को जारी करनी की मंजूरी दी थी. इन दो घटनाओं के बाद Magma Fincorp का शेयर तेजी से बढ़ा. जो शेयर 29 जनवरी 2021 को 45.15 रुपये प्रति शेयर पर था, आज 156 रुपये प्रति शेयर पर है. 


लेकिन कंपनी के वित्तीय आंकड़े खराब 


हालांकि कंपनी के शेयरों में तेजी और कंपनी की वित्तीय परफॉर्मेंस में कोई तालमेल नहीं है. पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी का घाटा बढ़कर 647.72 करोड़ रुपये हो गया, जो कि इसके पहले वित्त वर्ष में 35.51 करोड़ रुपये था. बिक्री भी 6.14%  परसेंट गिरकर 572.84 रुपये पर आ गई, जो कि पहले 610.32 करोड़ रुपये थी. 


LIVE TV