World most expensive construction projects: चीन दुनियाभर में अपने अनोखे काम के लिए बहुत ही फेमस है. तभी तो वह जो भी काम करता है, पूरी दुनिया में उसकी चर्चा होने लगती है. चीन की चर्चा इस बार एक प्रोजेक्ट को लेकर हो रही है. यह प्रोजेक्ट कोई सामान्य प्रोजेक्ट नहीं है, इस प्रोजेक्ट के बारे में जैसे ही दुनिया को पता चला, हर तरफ चर्चा होने लगी. तो बिना देर किए बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चीन का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट
चीन भारतीय सीमा के पास अब तक का सबसे बड़ा डैम बनाने की तैयारी कर रहा है. खबरों के मुताबिक चीन ने ब्रह्मपुत्र नदी पर बनने वाले इस बांध की परियोजना को मंजूरी दे दी है. इसे दुनिया की सबसे बड़ी बांध निर्माण परियोजना भी माना जा रहा है. यह बांध ब्रह्मपुत्र नदी पर बनाया जा रहा है जिसे तिब्बत में सेंगपो कहते हैं. माना जा रहा है कि इसे बनाने में 10 साल का समय लग सकता है और इसकी लागत $137 अरब होगी. इस तरह यह चीन का अब तक का सबसे महंगा प्रोजेक्ट होगा. साथ ही यह दुनिया का छठी सबसे महंगी परियोजना होगी.


दुनिया की सबसे बड़ा प्रोजेक्ट
फिर अब आपके मन में सवाल उठेगा कि आखिर फिर सबसे बड़ी परियोजनाएं कौन सी हैं तो आपके जानकारी के लिए बता दें कि दुनिया का सबसे महंगा प्रोजेक्ट चीन की परियोजना से करीब साढ़े चार गुना महंगा है. यह यूरोप का ट्रांस-यूरोपियन ट्रांसपोर्ट नेटवर्क है, जिसकी लागत $600 अरब है. इस प्रोजेक्ट का लक्ष्य यूरोप के सभी देशों को आधुनिक रोड, रेलवे, एयरपोर्ट और जल परिवहन नेटवर्क से जोड़ना है. इसमें टेलीकम्युनिकेशन और एनर्जी नेटवर्क भी शामिल हैं. आइए देखें सभी के नाम और लागत.


टॉप 10 महंगे प्रोजेक्ट्स


1. ट्रांस-यूरोपियन ट्रांसपोर्ट नेटवर्क: $600 अरब



2. सऊदी अरब का नियोम सिटी प्रोजेक्ट: $500 अरब



3. गल्फ रेलवे प्रोजेक्ट: $250 अरब



4. इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन: $250 अरब



5. कुवैत की सिल्क सिटी: $132 अरब



6. चीन का डैम प्रोजेक्ट: $137 अरब



7. कैलिफोर्निया हाई-स्पीड रेल: $100 अरब



8. सऊदी अरब की किंग अब्दुल्ला इकनॉमिक सिटी: $100 अरब



9. दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर: $100 अरब



10. माइक्रोसॉफ्ट/ओपनएआई डेटा सेंटर: $100 अरब


2030 तक, $1 ट्रिलियन यानी 1 लाख करोड़ डॉलर का प्रोजेक्ट सामने आने की भी उम्मीद है.