नई दिल्ली: Happiest Minds, Route Mobile के IPO को पाने से आप चूक गए तो कोई बात नहीं, अगले हफ्ते आप फिर से दो नए IPO में पैसा लगा सकते हैं. अगले हफ्ते दो कंपनियों के IPO शेयर बाजार में आने वाले हैं. इनमें एक है Angel broking और दूसरा Chemcon Speciality Chemicals का है. Chemcon Speciality Chemicals का IPO 21 सितंबर को शेयर बाजार में आएगा, जबकि एंजेल ब्रोकिंग का IPO 22 सितंबर को आएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Chemcon Speciality Chemicals का IPO 
इसका IPO 21 सितंबर यानि सोमवार को खुलेगा. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 338 से 340 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी ने कहा कि IPO के तहत 165 करोड़ रुपये वैल्यू तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे जबकि प्रमोटर्स के 45 लाख शेयरों को बिक्री पेशकश के लिए रखा जाएगा. कंपनी का IPO 23 सितंबर को बंद होगा. इस IPO का लॉट साइज 44 शेयरों का है, यानि 14872 रुपये का एक लॉट पड़ेगा. 


क्या करती है Chemcon Speciality Chemicals ?
कंपनी फार्मा कंपनियों के लिए केमिकल्स बनाती है. कंपनी Hexamethyldisilazane (HMDS) और Chloromethyl Isopropyl Carbonate (CMIC) बनाने की एक्सपर्ट है. कंपनी HMDS बनाने वाली भारत की इकलौती और दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है. कंपनी के प्रोडक्ट्स US, इटली, साउथ कोरिया, जर्मनी, चीन, जापान UAE, रूस स्पेन में एक्सपोर्ट होते हैं. कमलकुमार राजेंद्र अग्रवाल इस कंपनी के चेयरमैन और MD हैं. मौजूदा वक्त में प्रमोटर्स इस कंपनी की 100 परसेंट हिस्सेदारी रखते हैं. कंपनी में 7 शेयरहोल्डर्स हैं. 


Angel Broking का IPO
ब्रोकिंग फर्म एंजेल ब्रोकिंग का IPO अगले दिन 22 सितंबर को खुलेगा. IPO के जरिये कंपनी का 600 करोड़ रुपये जुटाने का अनुमान है. इस IPO का प्राइस बैंड 305 से 306 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. IPO 24 सितंबर को बंद होगा. कंपनी इश्यू के जरिए 600 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य लेकर चल रही है. इसमें 300 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे जबकि कंपनी के प्रमोटर और अन्य शेयरधारक 300 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री पेशकश करेंगे. एंकर निवेशक 21 सितंबर को ही बोली लगा सकेंगे. IPO के लिए लॉट साइज 49 शेयरों का है, यानि 14945 रुपये एक लॉट साइज की कीमत होगी. 


VIDEO



 


क्या करती है Angel Broking ?
एंजेल ब्रोकिंग एक फाइनेंशियल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है. यह ग्राहकों को ब्रोकिंग एंड एडवाइसजरी सर्विसेज, मार्जिन फंडिंग, अपनी सब्सिडियरी एएफपीएल के जरिए लोन्स अगेंस्ट शेयर्स और फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स उपलब्ध करती है. NSE पर एक्टिव क्लांइट के मामले में एंजेल ब्रोकिंग चौथी सबसे बड़ी ब्रोकर है. जून 2020 तक इसका मार्केट शेयर 6.3 फीसदी था


इसके पहले आए IT सर्विस प्रोवाइडर हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजी के IPO की धमाकेदार लिस्टिंग हुई, इस इश्यू के जरिए लोगों के पैसे एक ही दिन में दोगुने हो गए. अब इंतजार  Route Mobile के IPO की लिस्टिंग का है, बाजार के एक्सपर्ट्स को पूरी उम्मीद है कि इस IPO के जरिए भी निवेशक अच्छा मुनाफा कमाएंगे.