Uber India Service: ऐप आधारित टैक्सी सेवा प्रदान करने वाली कंपनी उबर ने भारत में 10 लाख से अधिक चालकों के लिए नई सर्विस लॉन्च की है. गुरुवार को कंपनी ने SOS एकीकरण, हेलमेट सेल्फी और महिला चालकों के लिए महिला सवारी को प्राथमिकता देने जैसी नई फीचर की घोषणा की है.
 
कंपनी के मुताबिक, इनका मकसद अपने मंच पर 10 लाख से अधिक चालकों या ड्राइवर भागीदारों के अनुभव को सुरक्षित, आसान और निष्पक्ष बनाना है. इसके अलावा सरकार की सामाजिक सुरक्षा संहिता (सीओएसएस) के समर्थन में उबर ने ई-श्रम मंच पर पंजीकरण को बढ़ावा देने की घोषणा की है. जिससे ‘गिग’ श्रमिकों और असंगठित श्रमिकों का एक एकीकृत डेटाबेस होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उबर से जुड़े हैं 10 लाख से ज्यादा गिग वर्कर्स


ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के लिए काम करने वाले अस्थायी कर्मचारियों को गिग वर्कर्स कहा जाता है. उबर इंडिया एवं दक्षिण एशिया के अध्यक्ष प्रभजीत सिंह ने कहा कि नई सेवाएं चालकों को सशक्त बनाती हैं, उनकी सुरक्षा बढ़ाती हैं और उनके दैनिक परिचालन में अधिक पारदर्शिता के साथ अधिक सुविधा प्रदान करती हैं. भारत में उबर के साथ मासिक आधार पर 10 लाख से अधिक चालक काम करते हैं. 


एक क्लिक में पुलिस के साथ शेयर होगी लाइव लोकेशन


आपात स्थिति में ड्राइवर उबर ऐप में एक बटन के स्वाइप पर स्थानीय पुलिस के साथ अपनी लाइव ट्रिप लोकेशन शेयर कर सकते हैं. हालांकि, यह सर्विस पहले से ही तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में उपलब्ध है. अब इसे दिल्ली समेत अन्य शहरों में भी उपलब्ध कराया जाएगा. 


वहीं, महिला ड्राइवर को अधिक आरामदायक महसूस कराने के लिए ऐप में महिला सवारी की प्राथमिकता दी जाएगी. कंपनी का कहना है कि इस नई सर्विस से हम उन्हें समय-समय पर महिला सवारी के लिए फिल्टर करने की अनुमति देकर सेफ ड्राइविंग का ऑप्शन दे रहे हैं. 


(इनपुट- एजेंसी)