Union Budget 2024: भारत का आम बजट 2024-25 मंगलवार (23 जुलाई) को पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे लोकसभा में केंद्रीय बजट 2024-25 प्रस्तुत करेंगी. यह सीतारमण का लगातार सातवां बजट भाषण होगा. वह ऐसा करने वाली देश की पहली वित्त मंत्री बन जाएंगी. हालांकि, सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने के मामले में वह अब भी मोरारजी देसाई, पी चिदंबरम और प्रणब मुखर्जी से पीछे रहेंगी. आम बजट, देश की अर्थव्यवस्था का दर्पण होता है. इसमें सरकार की अनुमानित आय और संभावित खर्च का ब्योरा देश के सामने रखा जाता है. बजट क्यों जरूरी है और इस बार के बजट से देश की जनता को क्या उम्मीदें है, आइए जानते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आम बजट 2024-25 से जुड़े लाइव अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें