UP Government Sugarcane Price: लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) से ठीक पहले यूपी सरकार ने राज्य के किसानों को बड़ा तोहफा दे दिया है. राज्य के किसान लंबे समय से गन्ने का भाव बढ़ाने की मांग कर रहे थे, जिसको अब योगी सरकार ने पूरा कर दिया है. यूपी सरकार ने गुरुवार को गन्ने के लिए राज्य परामर्श मूल्य (SAP) 20 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा दिया है. इस संबंध में निर्णय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद बैठक में लिया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चीनी उद्योग और गन्ना विकास विभाग के मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने संवाददाताओं से कहा कि गन्ने के दाम में 20 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है. अगेती किस्म की कीमत अब 370 रुपये प्रति क्विंटल होगी जबकि सामान्य किस्म का दाम 360 रुपये होगा. 


6 सालों में 55 रुपये प्रति क्विंटल का इजाफा


अबतक गन्ने की अगेती किस्म का खरीद मूल्य 350 रुपये प्रति क्विंटल और सामान्य किस्म का खरीद मूल्य 340 रुपये प्रति क्विंटल था. उन्होंने कहा कि पिछले छह साल में योगी आदित्यनाथ सरकार ने गन्ना मूल्य में 55 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है. 


2017 में 315 रुपये थी कीमत


2017 में गन्ने की कीमत 315 रुपये प्रति क्विंटल थी. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में राज्य में चीनी मिलें बंद होने के कगार पर थीं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 42 लाख परिवार हैं जो गन्ने की खेती करते हैं और 45 लाख मजदूर इस काम में लगे हैं. 


2022 में आखिरी बार हुई थी बढ़ोतरी


2022 के राज्य विधानसभा चुनावों से पहले प्रदेश सरकार ने गन्ने के एसएपी में 25 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद संशोधित कीमत बढ़कर 350 रुपये प्रति क्विंटल हो गई.