Salary: सैलरी में इजाफा होने से लोग अपने खर्चे पूरे कर सकते हैं और अब एक कंपनी अपने कर्मचारियों को खुशखबरी देने वाली है. एयरलाइन कंपनी विस्तारा बढ़ती यात्रा मांग को पूरा करने के लिए अपनी क्षमता बढ़ाने की कोशिशों के तहत अप्रैल से पायलट और चालक दल के सदस्यों के वेतन में इजाफा करेगा. कंपनी की ओर से सैलरी में आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी. एक सूत्र ने यह जानकारी दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस्तीफा
एयरलाइन से जुड़े इस सूत्र ने यह दावा भी किया कि पिछले छह माह में करीब 30 पायलट इस्तीफा दे चुके हैं और इस समय नोटिस अवधि पूरा कर रहे हैं. इनमें से अधिकतर पायलट को खाड़ी देशों की एयरलाइंस से नौकरियों की पेशकश की गई हैं. हालांकि, वरिष्ठ पद पर तैनात एक अन्य एयरलाइन अधिकारी ने 30 पायलट के नौकरी छोड़ने के दावे को नकार दिया. उन्होंने अप्रैल से पायलट और चालक दल के सदस्यों का वेतन बढ़ाए जाने संबंधी सूचना की पुष्टि की.


वेतन में इजाफा
उन्होंने कहा कि वेतन बढ़ाने का फैसला सालाना कामकाजी मूल्यांकन का हिस्सा है और इसके पीछे कोई अन्य वजह नहीं है. उन्होंने कहा कि कुछ पायलट ने विस्तारा एयरलाइन के एयर इंडिया के साथ विलय की योजनाओं को देखते हुए नौकरी छोड़ने का फैसला वापस भी लिया है. इस उच्च पदस्थ सूत्र ने कहा, ‘‘विस्तारा ने अप्रैल से पायलट के वेतन में आठ प्रतिशत और चालक दल के सदस्यों के वेतन में छह प्रतिशत की वृद्धि की है.’’


सैलरी
वहीं कंपनी ने अपने पायलट को भेजे आंतरिक ईमेल में वेतन-वृद्धि के फैसले से अवगत कराया है. विस्तार एयरलाइन टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस के बीच का एक संयुक्त उद्यम है. फिलहाल करीब 2,500 पायलट एवं चालक दल इससे जुड़े हुए हैं. (इनपुट: भाषा)


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं